इन्सेंटिव योजना के भरोसे प्रदेश के आयुष वैलनेस हेल्थ सेन्टर
अजमेरPublished: Dec 11, 2022 10:59:27 pm
सीएचओ को 5000 का इन्सेंटिव, कार्मिकों को भी अतिरिक्त भुगतान, प्रदेश में आयुर्वेद विभाग के करीब 1000 वैलनेस हैल्थ सेन्टर, योजना मकसद : जीवन शैली के रोगों पर नियंत्रण


इन्सेंटिव योजना के भरोसे प्रदेश के आयुष वैलनेस हेल्थ सेन्टर
चन्द्र प्रकाश जोशी अजमेर. आयुष मंत्रालय की ओर से प्रदेशभर में बनाए गए वैलनेस हेल्थ सेन्टर (एचडब्ल्यूूसी) का संचालन इन्सेंटिव योजना के भरोसे संचालित हो रहा है। इन सेन्टर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं नवाचार के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों को कार्य के बदले इन्सेंटिव दिया जा रहा है।