प्रदेश का पहला टीका अजमेर में!
पहला टीका मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वी.बी. सिंह ने लगवाया

अजमेर. कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत अजमेर में पहला टीका सुबह 11.08 बजे मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. वी.बी.सिंह के लगाया गया। यह प्रदेश में पहला टीका होने का भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से दावा किया गया। जानकारी के अनुसार जोधपुर, जयपुर में टीकाकरण प्रधानमंत्री मोदी के लाइव प्रसारण के करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में बनाए गए कोविड वैक्सीन सेन्टर पर शनिवार को जिला स्तरीय टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण के बाद जेएलएन अस्पताल में टीकाकरण शुरू हुआ। वहीं केकड़ी जिला चिकित्सालय में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मी से वर्चुअल संवाद किया। जेएलएन अस्पताल में पहला टीका मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.वीर बहादुर सिंह को लगाया गया।
जिले में सात केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ। अजमेर में हैल्थ वर्कर्स को कोरोना महामारी से बचाव के लिए बहुप्रतीक्षित टीकाकरण की शनिवार से जिले में भी शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के बाद जेएलएन अस्पताल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने केकड़ी अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से संवाद कर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन हैल्थ वर्कर्स को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने टीके के संबंध में चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.ए. अली तथा एएनएम अनिशा से संवाद किया। जिला चिकित्सालय केकड़ी को प्राप्त 500 टीके की खुराक के संबंध में जानकारी ली। केकड़ी में एडीएम कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह, पंचायत समिति प्रधान घीसी देवी, सीएमएचओ डॉ. के. के.सोनी, आरसीएचओ डॉ. शिन्दे स्वाति आदि उपस्थित रहे। जिले के जेएलएन अस्पताल, जनाना, सैटेलाइट अस्पताल, मित्तल हॉस्पिटल, केकड़ी, ब्यावर व किशनगढ़ जिला चिकित्सालय में टीकाकरण के पहले दिन 700 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज