टेंरन चोरी में सात लोग नामजद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरपीएफ निरीक्षक हरकेश कुमार मीना की रिपोर्ट पर आरोपी रवि शर्मा, सुघर सिंह का पुरा निवासी देशराज गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, विंडवा निवासी वीरेन्द्र गुर्जर, पिपरसा निवासी हकिया बघेल, वीरा बघेल एवं गब्बर बघेल के खिलाफ जानलेवा हमला, चोरी, आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है सुबह चार बजे के करीब आठ-दस चोरों ने एक बोगी का ताला तोड़ उसमें से शक्कर के बोरा चुरा लिए। सूचना मिलने पर आरपीएफ स्टाफ ने उनको ललकारा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ स्टाफ ने भी फायर किया, गोली लगने से एक चोर घायल हो गया, अन्य भाग गए।
- हरकेश कुमार मीना, इंसपेक्टर, आरपीएफ, मुरैना