चाट की दुकान पर भल्ले खाते समय वेग से 46000 रू पार समूह में कार्य करने वाली महिला बैंक से निकाल कर लाई थी पैसे सैपऊ. कस्वे के बसेड़ी तिराहे पर महिला के साथ पैसे चोरी का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला समूह के खाते से रुपए निकाल कर ले जा रही थी बसेड़ी रोड पर स्थित एक चाट की दुकान पर भल्ले खाते समय महिला के बैग से 46000 की नकदी पार हुई है बाजार में महिला जैसे ही एक जाट की दुकान पर रुकी जहां अज्ञात व्यक्ति बैग से नगदी निकाल कर वह फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार महू का नगला निवासी जूली ने बताया कि वह महिला समूह से जुड़ी हुई है अपनी ननद और ससुर के साथ बैंक खाते से पैसे निकालकर बसेड़ी तिराहे पर पहुंची थी तभी उसका ससुर बाजार में खरीदारी करने के लिए निकल गया ननंद व पीडि़त महिला उसी दरमियान बसेड़ी तराई स्थित एक चाट की दुकान पर भल्ला खाने के लिए रुक गई उसी दरमियान बैग में रखी नगदी अज्ञात चोर निकाल कर फरार हो गया पीडि़त महिला ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है।