scriptStrike: अजमेर में स्टाफ हड़ताल पर, बीटीयू ने बदले एग्जाम सेंटर | Strike: BTU change Exam center in Ajmer | Patrika News

Strike: अजमेर में स्टाफ हड़ताल पर, बीटीयू ने बदले एग्जाम सेंटर

locationअजमेरPublished: Feb 28, 2021 09:10:18 am

Submitted by:

raktim tiwari

2 मार्च को होनी हैं परीक्षाएं। आंदोलन के चलते लिया फैसला।

exam center changes

exam center changes

अजमेर.

शहर के दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्य बहिष्कार को देखते हुए बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने 2 मार्च को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं केंद्र बदले हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश.एम. जोशी के आदेशानुसार बड़ल्या कॉलेज की परीक्षा अब सेंट विल्फे्रड इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी तथा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की परीक्षाएं आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर में होगी।
1 मार्च के पेपर अब 19 को
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने 1 मार्च को होने वाली बी.टेक, बी.आर्क, बी.डिजाइन, एमबीए, एमसीए, एमटेक तृतीय सेमेस्टर के विषयों की मुख्य/बैक परीक्षा की तिथि बदली है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जोशी के अनुसार यह परीक्षाएं अब 19 मार्च को होंगी।

एसओपी करेगी आरपीएससी की मदद, यूं कामकाज होगा ट्रेक पर

रक्तिम तिवारी/अजमेर. आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा से लेकर, सब इंस्पेक्टर, स्कूल व्याख्याता सहित कई भर्ती परीक्षाएं राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए सिरदर्द साबित हुई हैं। कभी उत्तर कुंजी तो कभी वर्गीकरण सहित अन्य तकनीकी बिंदू आयोग की परेशानियां बढ़ा रहे हैं। इसको देखते हुए आयोग अपने अनुभागों की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगा। इसमें भर्तियों-परीक्षाओं का तय नियम-कायदों से आयोजन, आंतरिक पत्रावलियों के निस्तारण, कोर्ट केस के जवाब लेखन और अन्य प्रावधान शामिल होंगे।
आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाएं कराता रहा है। कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। गुजरे दस वर्षों में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती, सब इंस्पेक्टर, व्याख्याता, कनिष्ठ लिपिक सहित कई परीक्षाएं आयोग के लिए सिरदर्द साबित हुई।
तैयार होगी अनुभागों की एसओपी
कभी उत्तर कुंजी तो कभी मेरिट को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार आयोग के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं लगाई। इससे आयोग की परेशानियां बढ़ रही हैं। आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने और भर्तियों-कामकाज को पारदर्शी बनाने के पक्षधर हैं। उन्होंने आयोग के अनुभागों की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने को कहा है। इसमें आवेदन प्रक्रिया, वर्गीकरण, कार्मिक विभाग और सरकार से समन्वयन, परीक्षाओं के आयोजन, परिणाम, साक्षात्कार तक के नियम-कायदे, पत्रावलियों के निष्पादन जैसे प्रावधान शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो