अजमेर

स्टूडेंट्स को कॉलेज खुलने का इंतजार, कुछ यूं जुटे तैयारी में

इस बार अधिकांश कॉलेज में संकायवार आवेदन कम आए हैं।

अजमेरJun 14, 2019 / 10:14 am

raktim tiwari

college admission

अजमेर.
फस्र्ट ईयर के लिए फार्म भरने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज खुलने का इंतजार है। कॉलेज में फार्मों की जांच, फीस और प्रवेश सूची जारी करने का काम जल्द शुरू होगा। उधर कई विद्यार्थी अंकतालिकाएं और टीसी-सीसी जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं। कॉलेज शिक्षा निदेशालय के पास प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से तिथि आगे बढ़ाने की मांग भी पहुंची है।
राज्य के सभी कॉलेज में बीती 1 जून से प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फार्म भरने शुरू हुए। इस बार अधिकांश कॉलेज में संकायवार आवेदन कम आए हैं। कला संकाय में सर्वाधिक आवेदन मिले हैं। विज्ञान और कॉमर्स संकाय में अपेक्षाकृत आवेदन कम हैं।
अंतरिम वरीयता सूची की तैयारी

प्रथम वर्ष का फार्म भरने के बाद विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी संभालकर रखनी होगी। निदेशालय के मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक जल्द अंतरिम वरीयता सूची चस्पा होगी। विद्यार्थी सूची में नाम देखकर प्रमाण पत्रों की जांच कराएंगे। इस वर्ष सरकारी कॉलेज की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.