Sub Inspector Exam: सब इंस्पेक्टर भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम जारी
अजमेरPublished: Dec 24, 2021 07:45:20 pm
20 हजार 359 भ्यर्थियों को पात्रता की शर्त पर अस्थाई रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया है।


rpsc sub inspector recruitment exam
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम और कट ऑफ माक्र्स जारी कर दिए हैं। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग ने 13 से 15 सितंबर तक सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के तहत लिखित परीक्षा कराई थी। आयोग ने टीएसपी क्षेत्र के 1572 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 18,787 अभ्यर्थियों को पात्रता की शर्त पर अस्थाई रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया है। आयोग ने अनुचित साधन अपनाने के कारण 9 और प्रशासनिक कारणों से 8 अभ्यर्थियों के परिणाम सील्ड कवर रखे हैं। जबकि न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने से 5 अभ्यर्थियों के परिणाम सील्ड कवर रखे गए हैं।