scriptसुहागिनें करेंगी पति की लंबी उम्र की कामना | Suhaginen will wish her husband a long life | Patrika News

सुहागिनें करेंगी पति की लंबी उम्र की कामना

locationअजमेरPublished: Nov 04, 2020 12:38:50 am

Submitted by:

baljeet singh

शिव और सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा करवा चौथ का व्रत, 8 बजकर 24 मिनट पर होगा चंद्रोदय

सुहागिनें करेंगी पति की लंबी उम्र की कामना

करवा चौथ से एक दिन हथेलियों पर मेहंदी रचाती सुहागिनें।

अजमेर. सुहागिनें कार्तिक शुक्ल चतुर्थी पर बुधवार अमर सुहाग की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत करेंगी। चंद्रोदय रात 8.24 पर होगा। पर्व को लेकर बाजार गुलजार हैं। चौथ से एक दिन पहले कपड़े, सुहाग के सामान व गहनों की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी की है और वार भी बुधवार भगवान गणेश जी का है। करवा चौथ पर शिव और सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। करवा चौथ के व्रत में सर्वप्रथम गणेश जी की कहानी ही सुनी जाती है। महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ करवा चौथ के व्रत पर सुबह समूह में बैठकर माता पार्वती से अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी। पहले गणेश जी महाराज की और बाद में करवा चौथ की कहानी सुनेंगी। यह बहुत कम देखने को मिलता है कि बुधवार को पूरे दिन चतुर्थी तिथि रहती है जो इस बुधवार को रहेगी। चंद्रोदय के समय रात में शिव योग बनेगा और मिथुन का चंद्रमा रहेगा जो अभीष्ट फलदायी है।
दुर्वा, मूंग और गुड़ चढ़ाएं

ऐसी कन्याएं जो शादी की कामना कर रही हैं, उनको करवा चौथ पर भगवान गणेश जी को दुर्वा और गुड़ अवश्य चढ़ाना चाहिए। यह सुयोग्य वर की प्राप्ति कराता है। इसके अलावा जिन लडक़ों का विवाह योग नहीं बन रहा है उन्हें गणेश जी को चौथ बुधवार पर मूंग गुड़ लाल पुष्प के साथ दुर्वा चढ़ाकर मंगलकामनाएं करनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो