अजमेरPublished: Jun 10, 2023 03:57:44 am
manish Singh
आय से अधिक सम्पत्ति का मामला: एसीबी की एफआईआर में हुआ खुलासा
अजमेर. रिश्वत मांगने के मामले में एसओजी की निलम्बित एएसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ एसीबी की ओर से आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज होने के बाद अजमेर, उदयपुर, चिड़ावा व जयपुर में कई चल-अचल सम्पत्तियों का खुलासा हुआ है। एसीबी की कार्रवाई में दिव्या मित्तल और फरार बर्खास्त सिपाही सुमित कुमार के बीच भी बड़ा लेन-देन सामने आया है।