जमानत मिलते ही निलंबित एसआई को अजमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्रिका लाइव रिपोर्ट-गिरफ्तार से पूर्व एसआई केसर सिंह डेढ़ घंटे तक अधिवक्ता के कमरे में बैठा रहा, रिश्वत व अवैध शराब रखने के आरोप में निलंबित एसआई केसरसिंह को नागौर कोर्ट से मिली जमानत, आबकारी एक्ट के दूसरे मामले में अजमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर/ नागौर
पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर अवैध शराब मिलने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किए गए निलम्बित एसआई केसरसिंह नरूका को गुरुवार को नागौर कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन बाहर निकलते ही अजमेर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंच गई। पुलिस को देख केसरसिंह कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता के चैम्बर संख्या दो में घुस गया। अजमेर पुलिस बाहर इंतजार करती रही लेकिन वह डेढ़ घंटे तक अंदर बैठा रहा। कोर्ट परिसर में डेढ़ घंटे तक हाई वॉल्टेज ड्रामा चला। कमरे के बाहर वकील व पत्रकारों की भीड़ एकत्र हो गई। अजमेर क्रिश्चियन गंज थाने से गए एएसआई ने कहा कि वे ५ बजे तक बाहर इंतजार करेंगे। जैसे ही कोर्ट का समय पूरा होगा, वे केसरसिंह को पकडकऱ ले जाएंगे। इस पर अधिवक्ता ने केसरसिंह को समझाया कि एक्साइज एक्ट के मामले में जैसे यहां जमानत हुई है वैसे ही अजमेर में हो जाएगी इसलिए पुलिस के साथ चले जाएं। इसके बाद वे पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हुआ।
मीडिया से बचते रहे नरूका
अधिवक्ता के कमरे से निकलकर पुलिस की गाड़ी में बैठाने के लिए पुलिस ने नरूका को न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार से ले जाने की बजाए कलक्ट्रेट की तरफ छोटे दरवाजा से निकाला। यहां पहले से ही लाल रंग की कार खड़ी थी। नरूका को इशारा किया तो वह कमरे से भागकर कार में जाकर बैठ गया। इस दौरान फ ोटो खींचने की ताक में खड़े मीडियाकर्मियों ने जैसे ही फ ोटो लेने शुरू किए तो वह बोला, फ ोटो मत लो यार। इसके बाद कार में बैठकर नरूका अपना मुंह छिपाता रहा।
यह है मामला
निलंबित एसआई केसर सिंह को 11 अगस्त 2020 की रात अजमेर एसीबी ने १1.36 लाख रुपए अजमेर एसीबी की टीम ने बड़ीघाटी टोल नाके पर पकड़ा था। अवैध शराब संबंधित मामला थांवला थाने में दर्ज कर उसे थांवला पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके बाद एसीबी ने केसरसिंह के अजमेर स्थित घर की तलाशी ली। यहां भी अवैध शराब बरामद की। जिस पर क्रिश्चियन गंज थाने में आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था। नागौर पुलिस ने उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार किया था। वहीं गुरुवार को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस केसरसिंह को गिरफ्तार करने पहुंच गई।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज