धूमधाम से मनाई स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती
युवाओं ने किया रक्तदान -भारत विकास परिषद ने लगाया शिविर, 105 यूनिट रक्त एकत्रित
स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भारत विकास परिषद और धर्म सेवा संस्थान पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम शहर के धौलपुर रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

बाड़ी. स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भारत विकास परिषद और धर्म सेवा संस्थान पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम शहर के धौलपुर रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
शहर की सीताराम बाजार स्थित एक निजी धर्मशाला में भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान 105 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमे 15 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. शिवदयाल मंगल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।
रक्त संग्रहण के लिए राजकीय धौलपुर चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम के साथ अर्पण बैंक की टीम प्रभारी चिकित्सक डॉ. गुरमीत सिंह मौजूद रहे। इस दौरान अपना घर के अध्यक्ष विष्णु महेरे, जन चेतना समिति अध्यक्ष राकेश गर्ग, अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसाइटी संस्थापक रोहित मंगल, अंशुल गर्ग, विजय सिंघल, अग्रवाल सभा बाड़ी के अध्यक्ष सुनील गर्ग, परिषद की महिला शाखा प्रमुख इंदिरा गोयल, प्रांतीय पदाधिकारी एवं धर्मा सेवा संस्थान की अध्यक्ष सरोज देवी, युवा बालिका नैंसी सोनी, अजय गर्ग, राजीव मंगल सहित परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज