धार्मिक आयोजन संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक
हरि कीर्तन कार्यक्रम
क्षेत्र के गांव काररेट में ग्रामीणों की ओर से धार्मिक हरि कीर्तन कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि एससी आयोग के अध्यक्ष तथा विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि ग्रामीण इलाके में आज भी धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं।
अजमेर
Updated: May 15, 2022 01:54:41 am
बसेड़ी . क्षेत्र के गांव काररेट में ग्रामीणों की ओर से धार्मिक हरि कीर्तन कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि एससी आयोग के अध्यक्ष तथा विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि ग्रामीण इलाके में आज भी धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों से हमारे घर-परिवार की संस्कृति और सभ्यता कायम बनी हुई है। यह सभ्यता आने वाली पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारवान बनाने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए।विधायक ने कहा कि गांव में आज भी भाईचारे की भावना है। इस भाईचारे की भावना को संभालकर रखने की जरूरत है, जिससे युवाओं में प्यार और स्नेह बना रहे। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में सरकार की ओर से कोई भी कमी नहीं है। मैं लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करता रहा हूं, जिसमें मुझे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कभी निराशा हाथ नहीं लगी। उन्होंने कहा कि मैं सभी जाति, समुदाय एवं धर्म को साथ लेकर चलने वाला जनप्रतिनिधि हूं। विशिष्ट अतिथि उदय भान सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारा समाज आज भी धार्मिक मान्यताओं को इसलिए मानता है कि हमारी संस्कृति इससे जुड़ी रहती है। आने वाली पीढ़ी भी इस संस्कृति को अपनाए। आयोजकों की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान ठेकेदार अचल सिंह गुर्जर, श्यामू पंडित, कार्यक्रम के आयोजक विष्णु मीना, राधेश्याम मीना, लज्जाराम, परिमाल, सुआलाल, किशन सिंह, चरन सिंह, कैलाचरन, भगवान सिंह, मौहर सिंह एवं सुगनलाल आदि मौजूद रहे।........... पुस्तकालय भवन को दिए 10 लाख कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से गांव में बच्चों को पढऩे के लिए एक पुस्तकालय भवन बनवाए जाने की मांग रखी, जिससे बच्चों को अच्छी किताबों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो सके। विधायक ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मौके पर ही 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता विधायक कोटे से देते हुए भवन निर्माण कराए जाने की घोषणा की। इस दौरान कार्यक्रम में भजन-कीर्तन कर रही सुनीपुर गांव की टीम की सराहना करते हुए उसे प्रोत्साहित किया।

धार्मिक आयोजन संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
