scriptCorona Reporting: ड्यूटी के दौरान साथी लोग ये सावधानियां बरत रह सकते है कोरोना से safe | Taking these precautions can be safe from corona | Patrika News

Corona Reporting: ड्यूटी के दौरान साथी लोग ये सावधानियां बरत रह सकते है कोरोना से safe

locationअजमेरPublished: Mar 24, 2020 02:37:31 pm

Submitted by:

Preeti

कोरोना वायरस से जंग लडऩे के लिए पूरा देश एकजुट है । लोग हिफाजत से रहें इसके लिए राज्य सरकार ने भी 31 मार्च तक लॉक डाउन किया है।

Corona Reporting - ड्यूटी के दौरान साथी लोग ये सावधानियां बरतकर रह सकते है कोरोना से safe

Corona Reporting – ड्यूटी के दौरान साथी लोग ये सावधानियां बरतकर रह सकते है कोरोना से safe


अजमेर. कोरोना वायरस से जंग लडऩे के लिए पूरा देश एकजुट है । लोग हिफाजत से रहें इसके लिए राज्य सरकार ने भी 31 मार्च तक लॉक डाउन किया है। घर एक ऐसी जगह है जो सभी को सुरक्षित रख सकती है। घर में रहकर भी देश दुनिया की छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुंच सके , इसके लिए मीडियाकर्मीें 24 घंटे मैदान में डटे रहते हैं। ऐसे में उनका सुरक्षित रहना भी बेहद जरूरी है। ड्यूटी के दौरान सुरक्षित रहने के लिए साथी लोग बरत सकते हैं ये सावधानियां …
(1). कम से कम 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करें, बिना मास्क के किसी भी सूरत में लोगों के बीच न जाएं

(2). बाइक या कार से उतरने से पहले सैनिटाइजर से अपना कलाइयों से आगे तक जो पूरा हाथ है उसको सेनेटाइज करें
(3). किसी भी सूरत में ठहरी हुई भीड़ के बीच में लाइव न करें

(4). चलते हुए कुछ सेकण्ड्स के लिए लोगों का रिएक्शन लिया और आगे बढ़ जाएं

(5). उस जगह से ना करें जहां आप लोग तमाशबीन बन खड़े हो जाएं, ऐसी लोकेशन जिससे भीड़ और नजारा सब कुछ दिखे लेकिन लोग आपके ज्यादा समय तक करीब न आएं
(6). लाइव या वीडियो बनाते वक्त अपने वाहन से उतरने से पहले ईयर पीस/बूम आईडी और मोबाइल पर भी सैनिटाइजर लगाएं

(7). लोगों का अगर इंटरव्यू करें तो उसके तुरंत बाद मोबाइल ईयर पीस और हाथों को एक बार फिर से सेनेटाइज करके ही वाहन में बैठें। गाड़ी में चाबी, स्टेयरिंग, सीट, हैंड ब्रेक इत्यादि पर डिटोल या सेवलोन जैसे लिक्विड से भीगे हुए कपड़े से सफाई कर लें।
(8). जो कपड़े आपने पहने हैं उसको अगले दिन इस्तेमाल ना करें उसे तुरंत धोने में डाल दें

(9). कोशिश करें इसी परिवार के सदस्य के जरिए नहीं बल्कि खुद ही उसे वाशिंग मशीन में डाल दें
(10). अगर कहीं बाहर लाइव करके आए हैं या ऑफिस से काम खत्म कर फिर घर पर आ रहे हैं तो भी ध्यान रखना है कि घर के किसी सदस्य और खासकर बच्चों को हाथ नहीं लगाना है
(11) . जूते चप्पल घर के बाहर ही रखें कोशिश करें कि घर के बाहर ही हाथ मुंह धोने का आप का इंतजाम परिवार के लोग कर दें ।

(12). कोरोना की रिपोर्टिंग करते वक्त सुरक्षा पहले है और लोगों को लाइव में भी बताएं कि ये लाइव करते वक्त आपने क्या सावधानी बरती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो