scriptजरूरतमंद के तारणहार, पहुंचा रहे भोजन द्वार-द्वार | Tarnhars of the needy, food is being delivered from door to door | Patrika News

जरूरतमंद के तारणहार, पहुंचा रहे भोजन द्वार-द्वार

locationअजमेरPublished: Apr 05, 2020 05:22:48 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

शहर व वार्डों में उपलब्ध करा रहे भोजन के पैकेट

जरूरतमंद के तारणहार, पहुंचा रहे भोजन द्वार-द्वार

जरूरतमंद के तारणहार, पहुंचा रहे भोजन द्वार-द्वार


अजमेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 14 अप्रेल तक लॉकडाउन जारी है। ऐसे में मजदूरों के पास काम नहीं है। कई के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में शहर में इन दिनों मुख्य मार्गों से लेकर वार्डों तक जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों के साथ पार्षद भी सहयोग कर रहे हैं।
केस 1
वार्ड पार्षद ज्ञान सारस्वत के अनुसार प्रतिदिन 700 से 800 के बीच लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह पैकेट जनता रसोई, अपना घर, अक्षय पात्र एवं कई भामाशाह की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि थर्मल थर्मामीटर से लोगों की जांच भी की जा रही है।
केस 2

वार्ड पार्षद गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि वार्ड में 250 लोगों के लिए शाम के समय नियमित भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसमें भामाशाह का सहयोग रहता है। यह व्यवस्था करीब एक सप्ताह से चल रही है। इसमें वार्ड के लोग भी सहयोग कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो