अजमेरPublished: Jan 08, 2023 12:01:49 am
Dilip Sharma
कई बार टूटकर गिर चुके हैं प्लास्टर व टाइल्स - पीडब्ल्यूडी को देना है एस्टीमेट, बजट मंजूरी पर हो सकेका काम
टोडरमल मार्ग िस्थत कर भवन की सुध नहीं ली जा रही। कुछ माह पहले यहां टाइल्स व प्लास्टर गिरने की घटना के बाद इसे मरम्मत करने या जर्जर घोषित करने की कवायद चली। बाद में सुरक्षा कमेटी के निरीक्षण के बाद फिलहाल इसकी मरम्मत का निर्णय किया गया, लेकिन तीन माह बाद भी इसकी अनदेखी की जा रही है।