script

तबादले से गुस्साए मास्टर जी ने शिक्षा राज्यमंत्री के घर पर मचाया हंगामा तो मंत्री जी को भी लेना पड़ा ये एक्शन

locationअजमेरPublished: Jun 25, 2018 09:28:17 am

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अजमेर स्थित निवास पर रविवार कथितौर पर तबादला नहीं होने से नाराज शिक्षक ने हंगामा करते हुए नाराजगी जताई।

teacher start shouting at devnani's house because of transfers

तबादले से गुस्साए मास्टर जी ने शिक्षा राज्यमंत्री के घर पर मचाया हंगामा तो मंत्री जी को भी लेना पड़ा ये एक्शन

अजमेर. पंचायतीराज एवं शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अजमेर स्थित निवास पर रविवार कथितौर पर तबादला नहीं होने से नाराज शिक्षक ने हंगामा करते हुए नाराजगी जताई। हालांकि पहले गंज थाना पुलिस ने शिक्षक से आनासागर पुलिस चौकी में समझाइश की। फिर शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने उसके प्रार्थना पत्र पर विचार करने का आश्वासन दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
राज्यमंत्री देवनानी के संत कंवरराम कॉलोनी स्थित आवास पर सुबह तबादलों को लेकर शिक्षक पहुंचे। इसमें जोधपुर बासनी में तैनात शिक्षक गंगासिंह राजपुरोहित भी शामिल था। बासनी से जोधपुर शहर में तबादला नहीं होने से नाराज राजपुरोहित ने हंगामा खड़ा कर दिया। शिक्षक की ओर से हंगामे की सूचना मिलते ही गंज थाने की आनासागर पुलिस चौकी से जवान पहुंचे। पुलिस शिक्षक राजपुरोहित को समझाइश कर आनासागर पुलिस चौकी ले आई। यहां पुलिस ने उससे समझाइश करते हुए बात सुनी। हालांकि तबादला नहीं होने से नाराज राजपुरोहित पुलिस के समक्ष भी राज्यमंत्री देवनानी से मिलने की जिद पर अड़ा रहा।
Good News: बनना पड़ेगा आपको स्मार्ट, जल्द बदलने वाला है एग्जाम फार्म प्रोसेस


आश्वासन पर लौटा

पुलिस की ओर से अपना प्रार्थना पत्र शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी तक पहुंचने व प्रार्थना पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार विमर्श का आश्वासन मिलने पर शिक्षक राजपुरोहित अजमेर से रवाना हुआ। हालांकि राज्यमंत्री देवनानी की ओर से भी कोई शिकायत न मिलने पर पुलिस ने भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की तरह वेकेन्ट है यह खास पद, सरकार को नहीं है कोई परवाह


शिक्षक ने तबादले को लेकर नाराजगी जताई थी। समझाइश कर भेज दिया गया।

-वासुदेव देवनानी, शिक्षा राज्यमंत्री
जोधपुर से आए शिक्षक गंगासिंह राजपुरोहित की समझाइश की गई। तबादले के प्रार्थना पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई का आश्वासन मिलने पर वह जोधपुर लौट गया।

ट्रेंडिंग वीडियो