scriptTehsildar did a chance inspection by visiting the house of the handica | दिव्यांगों के घर जाकर तहसीलदार ने किया मौका निरीक्षण | Patrika News

दिव्यांगों के घर जाकर तहसीलदार ने किया मौका निरीक्षण

locationअजमेरPublished: Nov 15, 2021 07:35:25 pm

Submitted by:

bhupendra singh

परिजनों की समझाई के बाद निपटा बंटवारे का विवाद
प्रशासन गावों के संग अभियान

ajmer
ajmer
गगवाना. प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत नारेली में सोमवार को आयोजित शिविर में खातेदरों ने आपसी सहमति से बटवारा करने हेतु प्रार्थना पत्र देकर आवेदन किया। राजस्व कर्मियों ने बंटवारा प्रस्ताव तैयार किया। बटवारे में दी खातेदार जोधा पुत्र मेवा व घीसा पुत्र मेवा दोनो भाई लकवा ग्रस्त होंने से शिविर में आने में असमर्थ थे। ऐसी स्थिति में तहसीलदार प्रीति चौहान व उनकी टीम ने उनके घर पर जाकर दोनो से बात करते हुए बटवारे की तस्दीक की। दोनो खातेदारों के परिवारजनों व ग्रामवासियो की मोजूदगी बटवारा प्रस्ताव मंजूर किया गया। परिवार के सदस्यो की सहमति से बटवारा दावा स्वीकृतकर जोधा व मेवा को लाभांवित किया।
पीएम आवास स्वीकृत
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.