पटाखों की अवैध बिक्री करता टेंट व्यवसायी गिरफ्तार
अलवर गेट थाना पुलिस की कार्रवाई, लाखों रुपए के पटाखे जब्त

अजमेर.
शहर में एक टेंट व्यवसायी दीपावली पर बिना लाइसेंस पटाखे बेचकर मुनाफा कमाने के फेर में अलवरगेट थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने टेंट हाउस पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त कर टेंट व्यवसायी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
घर से बेच रहा था पटाखे
थानाप्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि सोमवार शाम मुखबिर ने सूचना दी कि धोलाभाटा हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी स्थित रोशनी टेंट हाउस संचालक मकान के अंदर से दिपावली के पटाखे बिना लाइसेंस व प्रशासनिक अनुमति के चोरी छिपे बेच रहा है।
बड़ी मात्रा में हुई जब्ती
सूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस मनीष शर्मा, एएसआई विनोद कुमार, सिपाही रामप्रताप, घनश्याम सिंह, सुधीर कुमार ने टेंट हाउस पर छापा मारा। पुलिस कार्रवाई के वक्त आधा शटर खुला मिला। पुलिस टीम अन्दर दाखिल हुई तो दुकान में बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखे रखे मिले। पुलिस ने धोलाभाटा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नरेश मोटवानी(62) पुत्र हरचन्द राय मोटवानी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर नरेश मोटवानी को गिरफ्तार कर अदम अदखाल जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज