सरकार ने डेयरी उदयोग को दी संजीवनीअजमेर डेयरी अध्यक्ष् रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत 2 रुपए के स्थान पर 5 रुपए प्रति लीटर करना डेयरी उद्योग तथा पशुपालकों के लिए संजीवन के सामन है। इससे राज्य के करोड़ों किसानों के चेहरे खिले हैं वहीं डेयरी उत्पादन के प्रति आस्था का भाव भी है। इसकी बदली तस्वीर आगामी तीन साल में देखने को मिलेगी। इससे किसानों की आय भी दोगुना हो जाएगी। डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने विभिन्न अवसरों पर किसानों के हित में अनेक मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष रखे थे। पांच हज़ार नए बूथ लगाने की मांग भी बजट मांग भी मानी गई है। सरकार ने एक हजार महिला बूथ की घ्ज्ञोषणा का महिला को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए हैं। पशु नस्ल सुधार के लिए सीमन बैंक बनाने और पशु चिकित्सा के लिए समुचित व्यवस्था करने तथा लावारिस पशुओं के लिए गौशालाओं और नंदीशाला के संचालन की मांग को माना गया है।
बोर्ड तय करेगा से 7.50 रूपए प्रति फैटडेयरी संचालकों व पशुपालकों ने एक अप्रैल से लागू की जा रही 7 रुपए प्रति फैट दर को बढ़ाकर 7.50 रूपए प्रति फैट करने की मांग 26 मार्च को बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा।