scriptजिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना होगी जिला मुख्यालय पर | The counting of the members of the Zilla Parishad and Panchayat Samiti | Patrika News

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना होगी जिला मुख्यालय पर

locationअजमेरPublished: Dec 06, 2020 09:53:46 pm

Submitted by:

bhupendra singh

पॉलिटेक्निक कॉलेज में विशेष व्यवस्थाएंपंचायतीराज आम चुनाव.2020

Political stir over Panchayat elections intensifies in bhilwara

Political stir over Panchayat elections intensifies in bhilwara

अजमेर.पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव.2020 में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना जिला मुख्यालय पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना के लिए समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई है। जिला मुख्यालय पर मतगणना कार्य संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मंगलवार को प्रात: 9 बजे से किया जाएगा। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जिला प्रमुख,उपजिला प्रमुख, प्रधान एवं उपप्रधान निर्वाचन के लिए निर्वाचित सदस्यों को बैठक का नोटिस 8 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। जिला प्रमुख एवं प्रधान की निर्वाचन प्रक्रिया की बैठक गुरूवार 10 दिसम्बर तथा उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान की निर्वाचन प्रक्रिया की बैठक 11 दिसम्बर को पूर्ण की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रमुखए उप प्रमुख, प्रधान एवं उप प्रधान के चुनाव की बैठक प्रात: 10 बजे आरम्भ होगी। नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण प्रात: 11 बजे तक किया जा सकेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रात: 11.30 बजे आरम्भ होगी। अभ्यर्थी अपने नाम की वापसी दोपहर 1 बजे तक कर सकते हैं। इसके तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
यह रहेगी जिला परिषद सदस्यों के मतगणना की व्यवस्था
जिला परिषद सदस्यों के चुनाव अंतर्गत पंचायत समिति भिनाय की मतगणना मैन ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर एम.25 में दोपहर 12.30 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 की गणन टेबल क्रमांक 1,2, 3 व 4 पर, 15 की गणना टेबल संख्या 5, 6 व 7 पर 16 की गणन टेबल संख्या 8 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 की गणन टेबल संख्या 9 व 10 पर होगी।
पंचायत समिति सरवाड़ की मतगणना मेन ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर एम.21 में दोपहर 12.30 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 की गणन टेबल क्रमांक 1 पर,16 की गणन टेबल संख्या 2, 3, 4 व 5 परए 17 की गणना टेबल संख्या 6 व 7 पर, 21 की गणन टेबल संख्या 8 व 9 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 की गणन टेबल संख्या 10 पर होगी।
पंचायत समिति केकड़ी की मतगणना मेन ब्लॉक प्रथम तल एम27 में दोपहर 12.30 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 की गणन टेबल क्रमांक एक पर, 18 की गणन टेबल संख्या 2,3, 4 व 5 पर, 19 की गणन टेबल संख्या 1 पर, 20 की गणन टेबल संख्या 6, 7, 8 व 9 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 की गणन टेबल संख्या 10,11 व 12 पर होगी।
पंचायत समिति सावर की मतगणना मेन ब्लॉक प्रथम तल एम.37 में दोपहर 12.30 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 की गणन टेबल क्रमांक 1, 2 व 3 पर,19 की गणन टेबल संख्या 4, 5, 6, 7, 8 व 9 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 की गणन टेबल संख्या 10,11 व 12 पर होगी।
पंचायत समिति पीसांगन की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर ईएल.9 में दोपहर 12.30 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक की गणन टेबल क्रमांक एक पर, 2 की गणन टेबल संख्या 2, 3 व 4 पर, 3 की गणन टेबल संख्या 5 व 6 पर, 5 की गणन टेबल संख्या 9 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 की गणन टेबल संख्या 7 व 8 पर होगी।
पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर सी.14 में प्रात: 9 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक की गणन टेबल क्रमांक 1,2 व 4 पर, 3 की गणन टेबल संख्या 3 पर, 4 की गणन टेबल संख्या 4 पर, 28 की गणन टेबल संख्या 5 व 6 पर, 29 की गणन टेबल संख्या 6, 7 व 8 पर, 30 की गणना टेबल संख्या 9 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 32 की गणन टेबल संख्या 10, 11, 12 व 13 पर होगी।
पंचायत समिति श्रीनगर की मतगणना मैन ब्लॉक प्रथम तल एम.32 में दोपहर 12.30 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 की गणन टेबल क्रमांक 1, 2 व 3 पर, 5 की गणन टेबल संख्या 4 व 5 पर, 30 की गणन टेबल संख्या 6 व 7 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 की गणन टेबल संख्या 8, 9, 10 व 11 पर होगी।
पंचायत समिति जवाजा की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर सी.11सी हॉल.सी में प्रात: 9 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 की गणन टेबल क्रमांक 1 व 2 परए 7 की गणन टेबल संख्या 3, 4 व 5 पर, 8 की गणन टेबल संख्या 6, 7, 8,व 9 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 की गणन टेबल संख्या 10, 11, 12 व 13 पर होगी।
पंचायत समिति मसूदा की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर सी.11बी हॉल.बी में प्रात: 9 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 की गणन टेबल क्रमांक 1, 2 व 3 पर, 11 की गणन टेबल संख्या 4, 5, 6 व 7 पर, 12 की गणन टेबल संख्या 8,9 व 10 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 की गणन टेबल संख्या 11, 12 व 13 पर होगी।
पंचायत समिति अंराई की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक प्रथम तल आईई.17 में दोपहर 12.30 बजे होगी। यहां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 की गणन टेबल क्रमांक एक पर, 22 की गणन टेबल संख्या 2,3 व 4 पर, 23 की गणन टेबल संख्या 5,6,7 व 8 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 की गणन टेबल संख्या 9 पर होगी।
पंचायत समिति किशनगढ़ की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर ईएल.07 में दोपहर 12.30 बजे होगी। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 की टेबल संख्या एक व 2 पर, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 की टेबल संख्या 5, 6 व 7 परए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 की टेबल संख्या 7, 8, 9 व 10, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 27 की टेबल संख्या 2, 3 व 4 पर तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 की टेबल संख्या 10 पर मतगणना की जाएगी।
यह रहेगी पंचायत समिति सदस्यों के मतगणना की व्यवस्था
पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव अंतर्गत पंचायत समिति भिनाय की मतगणना मैन ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर एम.25 में होगी। यहां 10 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक व 3, टेबल संख्या 2 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 व 4, टेबल संख्या 3 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 व 16, टेबल संख्या 4 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 व 17, टेबल संख्या 5 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 व 18, टेबल संख्या 6 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 व 19, टेबल संख्या 7 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 व 10,टेबल संख्या 8 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 व 13, टेबल संख्या 9 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 व 15 तथा टेबल संख्या 10 पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति केकड़ी की मतगणना मेन ब्लॉक प्रथम तल एम.27 में होगी। यहां 12 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक व 13, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3 व 9, टेबल संख्या 4 पर 4,टेबल संख्या 5 पर 5, टेबल संख्या 6 पर 6ए टेबल संख्या 7 पर 7, टेबल संख्या 8 पर 8, टेबल संख्या 9 पर 10, टेबल संख्या 10 पर 11 व 12, टेबल संख्या 11 पर 14 तथा टेबल संख्या 12 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति सरवाड़ की मतगणना मेन ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर एम.21 में होगी। यहां 10 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक व 9, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3, टेबल संख्या 4 पर 4, टेबल संख्या 5 पर 5,टेबल संख्या 6 पर 6 व 7, टेबल संख्या 7 पर 8 व 10,टेबल संख्या 8 पर 11,टेबल संख्या 9 पर 12 व 14 तथा टेबल संख्या 10 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 व 15 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति सावर की मतगणना मेन ब्लॉक प्रथम तल एम.37 में होगी। यहां 12 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3 व 5, टेबल संख्या 4 पर 6 व 11, टेबल संख्या 5 पर 4, टेबल संख्या 6 पर 7, टेबल संख्या 7 पर 8 ;आंशिक, टेबल संख्या 8 पर 8,आंशिक, टेबल संख्या 9 पर 9 व 10, टेबल संख्या 10 पर 12 व 13, टेबल संख्या 11 पर 14 तथा टेबल संख्या 12 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति पीसांगन की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर ईएल.09 में होगी। यहां 9 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर 1 व 12, टेबल संख्या 2 पर 2 व 6, टेबल संख्या 3 पर 3, टेबल संख्या 4 पर 4 व 5, टेबल संख्या 5 पर 8 व 11, टेबल संख्या 6 पर 7 व 9,टेबल संख्या 7 पर 10 व 14, टेबल संख्या 8 पर 13ए 15 व 17 तथा टेबल संख्या 9 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16ए 18 व 19 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर सी.15 में होगी। यहां 13 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर 1, 2,3 व 33, टेबल संख्या 2 पर 5, 6, 7 व 9, टेबल संख्या 3 पर 8, 10 व 11, टेबल संख्या 4 पर 12, 17 व 21, टेबल संख्या 5 पर 14, 15 व 16, टेबल संख्या 6 पर 13 व 22, टेबल संख्या 7 पर 18,19 व 27,टेबल संख्या 8 पर 4 व 20,टेबल संख्या 9 पर 23 व 26, टेबल संख्या 10 पर 25 व 32, टेबल संख्या 11 पर 28, 30 व 35, टेबल संख्या 12 पर 29 व 31 तथा टेबल संख्या 13 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 व 34 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति श्रीनगर की मतगणना मैन ब्लॉक प्रथम तल एम.32 में होगी। यहां 11 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर 1 व 2, टेबल संख्या 2 पर 3 व 20, टेबल संख्या 3 पर 5 व 8, टेबल संख्या 4 पर 6 व 14, टेबल संख्या 5 पर 7 व 9, टेबल संख्या 6 पर 4 व 11, टेबल संख्या 7 पर 10 व 18, टेबल संख्या 8 पर 12 व 21, टेबल संख्या 9 पर 13 व 15, टेबल संख्या 10 पर 16 व 19 तथा टेबल संख्या 11 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति जवाजा की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर सी.11 हॉल में होगी। यहां 13 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर 1 व 5, टेबल संख्या 2 पर 2, टेबल संख्या 3 पर 3 व 6, टेबल संख्या 4 पर 4, टेबल संख्या 5 पर 9 व 10, टेबल संख्या 6 पर 7 व 16, टेबल संख्या 7 पर 8 व 11, टेबल संख्या 8 पर 12 व 13, टेबल संख्या 9 पर 14, टेबल संख्या 10 पर 15, टेबल संख्या 11 पर 17, टेबल संख्या 12 पर 18 तथा टेबल संख्या 13 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति मसूदा की मतगणना सिविल ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर सी.05 में होगी। यहां 13 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर 1 व 9, टेबल संख्या 2 पर 2 व 13ए टेबल संख्या 3 पर 3, टेबल संख्या 4 पर 4, टेबल संख्या 5 पर 14 व 16, टेबल संख्या 6 पर 5 व 10,टेबल संख्या 7 पर 6, टेबल संख्या 8 पर 7, टेबल संख्या 9 पर 8,टेबल संख्या 10 पर 17 व 18,टेबल संख्या 11 पर 11 व 19, टेबल संख्या 12 पर 12 तथा टेबल संख्या 13 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति अंराई की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक प्रथम तल आईई.17 में होगी। यहां 9 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक व 3, टेबल संख्या 2 पर 2 व 8, टेबल संख्या 3 पर 4 व 10, टेबल संख्या 4 पर 5 व 12, टेबल संख्या 5 पर 6 व 17, टेबल संख्या 6 पर 7 व 15,टेबल संख्या 7 पर 9, टेबल संख्या 8 पर 11 व 16 तथा टेबल संख्या 9 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 व 14 की मतगणना होगी।
पंचायत समिति किशनगढ़ की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर ईएल.07 में होगी। यहां अब 10 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर 1 व 2, टेबल संख्या 2 पर 4 व 5, टेबल संख्या 3 पर 6 व 7, टेबल संख्या 4 पर 3 व 8, टेबल संख्या 5 पर 9 व 14, टेबल संख्या 6 पर 10 व 19, टेबल संख्या 7 पर 13 व 17, टेबल संख्या 8 पर 11 व 12, टेबल संख्या 9 पर 15 व 16 ,आंशिक तथा टेबल संख्या 10 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 ,आंशिक व 18 की मतगणना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो