आंगनबाड़ी केंद्र भी गंदे पानी की चपेट में
परौआ गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी बारिश के चलते गंदे पानी की चपेट में आ चुका है। आंगनवाड़ी परिसर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं केंद्र के अंदर भी गंदा पानी घुस गया है। जिससे केंद्र में रखा सारा सामान भीग कर खराब हो गया। आंगनबाड़ी सहायिका पिंकी ने बताया बारिश का गंदा पानी केंद्र के अंदर कमरों में भर चुका है। ऐसी स्थिति में सेंटर पर बच्चों को कैसे बुलाया जाए। यह एक बड़ी समस्या है। वहीं केंद्र के पीछे बनी पोखर से हमेशा ही केंद्र की दीवार गिरने का डर बना रहता है, लेकिन पंचायत की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
परौआ गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी बारिश के चलते गंदे पानी की चपेट में आ चुका है। आंगनवाड़ी परिसर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं केंद्र के अंदर भी गंदा पानी घुस गया है। जिससे केंद्र में रखा सारा सामान भीग कर खराब हो गया। आंगनबाड़ी सहायिका पिंकी ने बताया बारिश का गंदा पानी केंद्र के अंदर कमरों में भर चुका है। ऐसी स्थिति में सेंटर पर बच्चों को कैसे बुलाया जाए। यह एक बड़ी समस्या है। वहीं केंद्र के पीछे बनी पोखर से हमेशा ही केंद्र की दीवार गिरने का डर बना रहता है, लेकिन पंचायत की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है ग्राम पंचायत की ओर से गंदे पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते हमारे घरों में पानी घुस गया है। अगर प्रशासन की ओर से गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो दर्जनों लोगों को घर खाली करने पड़ेंगे।
रिंकू गोस्वामी, स्थानीय निवासी।
रिंकू गोस्वामी, स्थानीय निवासी।
गांव का अधिकतर गंदा पानी केंद्र की ओर आता है और केंद्र से आगे गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे केंद्र सहित रास्ते में पानी भर चुका है। लोग परेशान हैं। मजबूरन इस गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। सोनू, स्थानीय युवक।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
ओवर फ्लो पानी की निकासी के लिए पंपसेट रखवा कर रास्ते को साफ करवा दिया जाएगा। स्थाई समाधान के लिए ग्राम सभा के आयोजन में प्रस्ताव रख अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रामगोपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, परौआ।
ओवर फ्लो पानी की निकासी के लिए पंपसेट रखवा कर रास्ते को साफ करवा दिया जाएगा। स्थाई समाधान के लिए ग्राम सभा के आयोजन में प्रस्ताव रख अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रामगोपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, परौआ।