scriptएलिवेटेड रोड में बाधा बन रही पाइप लाइन हटेगी | The pipeline being obstructed in elevated road will be removed | Patrika News

एलिवेटेड रोड में बाधा बन रही पाइप लाइन हटेगी

locationअजमेरPublished: Mar 12, 2020 08:08:14 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

पाइप लाइन शिफ्ंिटग का काम अब होगा शुरू
– निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर शिफ्ट करनी है यूटिलिटी- 297 लाख रुपए की लागत से होगा काम

Elevated road : यहां एलिवेटेड रोड निर्माण में नहीं हो रही नियमों की पालना

Elevated road : यहां एलिवेटेड रोड निर्माण में नहीं हो रही नियमों की पालना

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एलिवेटेड रोड के लिए पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम आगामी दो-तीन दिन में शुरू होगा। इस कार्य में 297 लाख रुपए खर्च होंगे।
शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड रोड का निर्माण जारी है। मुख्य मार्गों पर पाइप लाइनों को शिफ्ट किया जाना है। नसीराबाद घाटी से पाइप लाइन मार्टिण्डल ब्रिज से गांधी भवन, भैंसा कॉम्पलेक्स, आगरा गेट व सुभाष उद्यान पहुंच रही है। यह 24 इंच की पाइप लाइन है। इस पाइप लाइन को अजमेर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते गांधी भवन से आगरा गेट तक पाइप लाइन को शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए ठेकेदार की ओर से पाइप आदि भी मंगा लिए गए हंै। इस कार्य को पूरा करने के लिए रोड पर आवाजाही बंद करनी पड़ेगी। कार्य को पूरा होने में छह माह लगने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो