scriptCorona effect- पेंशनरों के खातों में कटौती की राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू | The process of depositing the deductible amount begins in the account | Patrika News

Corona effect- पेंशनरों के खातों में कटौती की राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू

locationअजमेरPublished: Apr 09, 2020 08:04:51 pm

Submitted by:

baljeet singh

राज्य सरकार के पूर्व के आदेश से बैंकों ने काट ली थी पेंशन

Corona effect- पेंशनरों के खातों में कटौती की राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू

Corona effect- पेंशनरों के खातों में कटौती की राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू

अजमेर. राज्य सरकार ने मार्च माह की पेंशन में की गई कटौती की तीस प्रतिशत राशि का भुगतान शुरू कर दिया है। संशोधित आदेश जारी होने बाद काटी गई राशि पेंशनरों के खाते में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट के चलते पिछले दिनों राज्य सरकार ने मार्च की पेंशन में से तीस प्रतिशत कम राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया था। इसके तहत जिले के हजारों पेंंशनरों की राशि बैंकों ने काट ली थी।
पेंशन विभाग के अधिकारी प्रकाश वर्मा ने बताया कि जिले में राज्य सरकार के अधीन 21 हजार से अधिक पेंशनर हैं, जिन्हें बैंकों से पेंशन राशि का भुगतान होता है। राज्य सरकार के 29 मार्च को जारी आदेश के बाद बैंकों ने पेंशन की राशि में 30 प्रतिशत कटौती कर ली थी। इसके बाद बैंकों में क्लोजिंग सहित अन्य कारणों से कई दिनों का अवकाश हो गया। अब राज्य सरकार ने ६ अप्रेल संशोधित आदेश जारी कर पेंशनरों को पूरी राशि देने का निर्णय किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो