अजमेर

व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखा दिन-रात लग रही बजरी से लदे ट्रेक्टरों की दौड़, ट्रक भी नहीं पीछे

शहर से जुड़े नेशनल हाइवे 44, 11बी और 123 पर बजरी माफिया का आतंक – दनदनाते ट्रेक्टरों और ओवरलोड ट्रकों से हो सकता है बड़ा हादसा, जिम्मेदार मौन – चंद रुपयों के लालच में कर रहे चंबल को छलनी
चंबल के किनारों के बाढ़ में डूबने से पहले इन्हें छलनी करने का लालच इन दिनों जिला मुख्यालय की सडक़ों पर साफ दिख रहा है। शहर से जुड़े सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली और ट्रक बेपरवाह दनदनाते दौड़ रहे हैं।

अजमेरJul 01, 2022 / 01:18 am

Dilip

करौली में बजरी का बेखौफ अवैध परिवहन

धौलपुर. चंबल के किनारों के बाढ़ में डूबने से पहले इन्हें छलनी करने का लालच इन दिनों जिला मुख्यालय की सडक़ों पर साफ दिख रहा है। शहर से जुड़े सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली और ट्रक बेपरवाह दनदनाते दौड़ रहे हैं। शहर में ही हालात यह हैं कि दिन-रात बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के काफिले गुजरते हैं। जिम्मेदार विभाग इन्हें रोकने-टोकने की जहमत भी नहीं उठाते हैं। इन काफिलों की रफ्तार देख लोग भी एकबारगी सहम जाते हैं। छोटे वाहन तो दूर से ही इनकी आवाज सुन कर सडक़ के किनारे हो जाते हैं। शहर में हर किसी को ये काफिले दिख जाते हैं लेकिन, जिम्मेदारों को यह दिखाई ही नहीं देते। शहर में सुबह, दोपहर, शाम या रात हर वक्त अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टरों के काफिले गुजरते हैं लेकिन, पुलिस की इक्का-दुक्का कार्रवाई के अलावा इनकी रोकथाम के लिए कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे में बजरी माफिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं।
तेज रफ्तार और ऊंची आवाज में म्यूजिक

शहर से गुजरने वाले अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के काफिले तेज रफ्तार से गुजरते हैं। साथ ही इनमें ऊंची आवाज में म्यूजिक भी बजता है। काफिले के आने की आहट दूर से ही सुनाई दे जाती है। इसके बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
व्यवस्थाओं को बता रहे ठेंगा

जिला मुख्यालय पर बाड़ी रोड पर ही कलक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय है। दिनभर यहां अधिकारियों की आवाजाही रहती है। आगरा, भरतपुर आदि स्थानों पर जाने के लिए इन ट्रेक्टरों और ट्रकों को शहर से ही गुजरना पड़ता है। इसके बावजूद इन ट्रेक्टरों पर कार्रवाई नहीं की जाती है।
मुख्यालय पर यह हाल, पूरा जिला है बेहाल

जिला मुख्यालय पर दिन-रात चंबल बजरी का अवैध परिवहन हो रहा है। ऐसे में जिले के हालात का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। राजाखेड़ा और बाड़ी क्षेत्रों में बेलगाम बजरी माफिया आवाजाही सर्वविदित है।
थाने-चौकी पर न रोक न टोक

चंबल से बजरी के अवैध उत्खनन के बाद ट्रेक्टर-ट्रॉलियों और ट्रकों को भरतपुर और आगरा की ओर जाने के लिए सागरपाड़ा पुलिस चौकी, कोतवाली थाना क्षेत्र, गुलाब बाग ट्रेफिक पॉइंट, निहालगंज थाना क्षेत्र, सदर थाना क्षेत्र, सैंपऊ थाना क्षेत्र से गुजरना पड़ता है। दनदनाते गुजरते इन ट्रेक्टरों और ट्रकों पर कभी-कभार की इक्का-दुक्का कार्रवाई के अलावा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होती है।
गर्म है चर्चाओं का बाजार

बेलगाम दिन-रात दौड़ते इन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों और ट्रकों को देख लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। लोगों में चर्चा है कि वन विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की ओर से बनाई गई एसआईटी की ओर से इन पर कार्रवाई नहीं होने से मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

Home / Ajmer / व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखा दिन-रात लग रही बजरी से लदे ट्रेक्टरों की दौड़, ट्रक भी नहीं पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.