scriptअजमेर में फिर कोरोना संक्रमण कीी आहट ! | The sound of corona infection again in Ajmer | Patrika News

अजमेर में फिर कोरोना संक्रमण कीी आहट !

locationअजमेरPublished: Jul 29, 2021 07:58:15 pm

Submitted by:

CP

-कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटी, लाखन कोटड़ी स्थित आवास पर पहुंची टीम

The sound of corona infection again in Ajmer

-कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटी, लाखन कोटड़ी स्थित आवास पर पहुंची टीम

अजमेर. कोरोना संक्रमण के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग फिर हरकत में आ गया है। मुम्बई से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम युवक के लाखन कोटड़ी स्थित आवास पहुंची और कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई। युवक के संपर्क में आने वालों की गुरुवार कोविड जांच करवाई जाएगी। अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के निर्देश पर टीम लाखन कोटड़ी क्षेत्र में पहुंची। यहां एक सुनार की दुकान पर काम करने वाले एवं 23 जुलाई को मुम्बई से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के की सूचना के बाद जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट मुकेश खोरवाल, जितेन्द्र हरचंदानी, अंदरकोट डिस्पेंसरी के डॉ. अजय महावर एवं टीम लाखनकोटड़ी पहुंची। उन्होंने युवक से जानकारी ली एवं परिवार में पत्नी एवं 8 माह के बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। टीम की ओर से गुरुवार को युवक के संपर्क में आने वाले लोगों, पत्नी व बच्चे की कोविड जांच गुरुवार को करवाई जाएगी। यह है कोविड की स्थितिअजमेर जिले में जुलाई माह में अब तक 28 मामले ही सामने आए हैं एवं चालू सप्ताह में 6 केस आए हैं। …ताकि ना फैले संक्रमण चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमण के मामले सामने आने के साथ पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले मरीजों की कोविड जांच करवाने के साथ कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री ली जा रही है। इसकी वजह है कि संक्रमित को होम आइसोलेट समय पर दिया जाए ताकि कोई और व्यक्ति संक्रमण की चपेट में नहीं आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो