हाइवे पर खड़े कैंटर से भिड़ा टैम्पो, महिला की मौत
अजमेरPublished: Oct 24, 2022 12:40:41 am
टैम्पो सवार चार अन्य घायल- दिल्ली से परिवार त्योहार पर लौट रहा था घर
राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई स्थित एक ऑटो मोबाइल्स कंपनी के शोरुम के पास रविवार तडक़े टैम्पो हाइवे पर खड़े कैंटर से जा टकराया। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला समेत चार जने घायल हो गए।


हाइवे पर खड़े कैंटर से भिड़ा टैम्पो, महिला की मौत
धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई स्थित एक ऑटो मोबाइल्स कंपनी के शोरुम के पास रविवार तडक़े टैम्पो हाइवे पर खड़े कैंटर से जा टकराया। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला समेत चार जने घायल हो गए। घटना की सूचना पर थाना निहालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतका का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लावण्य गांव निवासी खुशबू पत्नी मुनेश, राजपाल पुत्र शिव सिंह, चंद्रराम पुत्र राम अवतार, पिंकी पत्नी सूरज और द्रोपती पत्नी रामअवतार दिवाली के त्योहार पर दिल्ली से टैम्पो में सवार होकर अपने गांव लावण्य लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार तडक़े हाइवे पर टीवीएस एजेंसी के पास टैम्पो चालक को नींद की झपकी लगने से वह हाइवे पर खड़े कैंटर से जा भिड़ा। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर महिला खुशबू की मौत हो जबकि चार अन्य घायल हो गए। अचानक हुई घटना को देख स्थानीय लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे टैम्पों में फंसे राहगीरों को बाहर निकाला। उधर, सूचना पर थाना निहालगंज पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने टैम्पो और कैंटर गाड़ी को जब्त किया है।