कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
स्थानीय लोगों की मानें तो श्वानों का आतंक इतना जबरदस्त है कि वे एक साथ लोगों पर हमला बोलते हैं, ऐसे में यदि कोई छोटा बच्चा उनकी चपेट में आ जाए तो निश्चित थी उसकी जान जा सकती है। कई छोटे बच्चे इन श्वानों का शिकार भी बन चुके हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग और राहगीरों की मदद से उन्हें समय रहते मामूली चोट के साथ ही बचा लिया गया है, लेकिन प्रशासन शायद अभी इसी इंतजार में है कि कोई भयानक दुर्घटना सामने आए।
स्थानीय लोगों की मानें तो श्वानों का आतंक इतना जबरदस्त है कि वे एक साथ लोगों पर हमला बोलते हैं, ऐसे में यदि कोई छोटा बच्चा उनकी चपेट में आ जाए तो निश्चित थी उसकी जान जा सकती है। कई छोटे बच्चे इन श्वानों का शिकार भी बन चुके हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग और राहगीरों की मदद से उन्हें समय रहते मामूली चोट के साथ ही बचा लिया गया है, लेकिन प्रशासन शायद अभी इसी इंतजार में है कि कोई भयानक दुर्घटना सामने आए।
श्वानों को बेहोश करने के लिए पशु चिकित्सक नहीं कर रहे सहयोग: नगर पालिका
इन दिनों बाड़ी के तमाम सोशल मीडिया ग्रुपों पर भी श्वानों के आतंक का मामला ज्वलंत प्रश्न के रूप में बहस का मुद्दा बना हुआ है। लोगों द्वारा नगर पालिका प्रशासन पर लगातार प्रश्नचिन्ह खड़े किए जा रहे हैं, तो उसी का जवाब देते हुए बुधवार को नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा श्वानों को पकडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन श्वान टीम को काटने के लिए दौड़े। जिससे टीम सदस्य डर के भाग गए। पालिका प्रशासन के कर्मचारी ने बताया कि श्वानों को पकडऩे के लिए उन्हें बेहोश करना जरूरी है। ऐसे में उन्हें पशु चिकित्सक भी कोई सहयोग नहीं कर रहे।
इन दिनों बाड़ी के तमाम सोशल मीडिया ग्रुपों पर भी श्वानों के आतंक का मामला ज्वलंत प्रश्न के रूप में बहस का मुद्दा बना हुआ है। लोगों द्वारा नगर पालिका प्रशासन पर लगातार प्रश्नचिन्ह खड़े किए जा रहे हैं, तो उसी का जवाब देते हुए बुधवार को नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा श्वानों को पकडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन श्वान टीम को काटने के लिए दौड़े। जिससे टीम सदस्य डर के भाग गए। पालिका प्रशासन के कर्मचारी ने बताया कि श्वानों को पकडऩे के लिए उन्हें बेहोश करना जरूरी है। ऐसे में उन्हें पशु चिकित्सक भी कोई सहयोग नहीं कर रहे।
सभी 6 श्वानों का हो निस्तारण, तभी मिलेगी निजात स्थानीय पुराना बाजार के प्रताडि़त लोगों ने बताया कि तकरीबन 6 श्वान पूरी तरह से पागल हो चुके हैं। ऐसे में एक दो श्वानों को पकडक़र समस्या का निदान नहीं किया जा सकता। शहर के नागरिकों ने पालिका प्रशासन और उपखंड प्रशासन से अपील की है कि वह पूरी तैयारी के साथ सभी छह से सात श्वानों को पकडक़र स्थानीय लोगों को निजात दिलाए। तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है।