अजमेर

राजमार्ग पर स्पार्किंग से ट्रेलर धधका

चालक ने छलांग जान, लाखों का नुकसान
 

अजमेरJan 14, 2020 / 01:34 am

baljeet singh

राजमार्ग पर स्पार्किंग से ट्रेलर धधका

अजमेर. सिक्स लेन बाइपास पर जेठाना के निकट सोमवार को स्पार्किंग से एक ट्रेलर की केबिन में आग लग गई। चालक ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।
पीडि़त चालक पप्पू पुत्र मूलचंद निवासी लावा डिग्गी मालपुरा ने मांगलियावास थाने में दी शिकायत में बताया कि वह ट्रेलर में सीमेंट क्लिंकर लादकर रास से रुडक़ी जा रहा था। सुबह 7.30 बजे सिक्सलेन हाइवे पर सरोवर होटल के सामने ट्रेलर की केबिन में स्पार्र्किंग होने से अचानक आग लग गई। आग लगने का पता चलने पर पप्पू ने समय रहते उसने ट्रेलर को साइड में खड़ा कर दिया और केबिन से कूद गया। दुर्घटना की सूचना पर थानाधिकारी मांगलियावास रामचंद्र कुमावत मय जाब्ता घटनास्थल पहुंच गया। कुछ समय बाद ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम आरपीओ प्रवीण कुमारए शिवलाल सहित मौके पर पहुंच गए। सराधना एचपीसीएल डिपो से दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। आग से ट्रेलर की केबिनए टायर ट्यूब व अन्य सामान जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग के चलते चालक केबिन में पड़ी नकदी व अन्य सामान भी नहीं उतार पाया पाया, जिससे वह भी आग की भेंट चढ़ गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.