बाड़ी में बहेगी समरसता की बयार, अम्बेडकर शोभायात्रा में सर्व समाज करेगा सहयोग
बाड़ी अंबेडकर पार्क में सर्व समाज की सौहार्दपूर्ण बैठक
भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती शोभायात्रा को लेकर बाड़ी कस्बे में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के उद्देश्य से सर्वसमाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक भीमराव अंबेडकर पार्क बाड़ी में हुई।
अजमेर
Published: April 09, 2022 01:26:08 am
बाड़ी. भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती शोभायात्रा को लेकर बाड़ी कस्बे में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के उद्देश्य से सर्वसमाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक भीमराव अंबेडकर पार्क बाड़ी में हुई। इस दौरान सर्व समाज लोगों द्वारा कुछ ऐतिहासिक अभूतपूर्व निर्णय लिए, जो बाड़ी कस्बे के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत में एक अनूठी पहल मानी जा रही है। आपको बता दें, कि बाबा साहब अंबेडकर को एक विशेष वर्ग से जोडक़र अब तक शोभायात्रा या जयंती मनाई जाती रही है, परंतु बैठक में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा में सभी समाजों के सहयोग एवं भागीदारी की बात कही गई। समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं स्वागत सम्मान करने का निर्णय किया गया। शिक्षाविद् जितेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक सुधारक, कानूनविद, अर्थशास्त्री एवं प्रमुख देशभक्तों में से एक थे। अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त सीबीईओ रामकुमार मीणा ने बाड़ी में टीकाकरण में तीसरी बार इतिहास रचने पर धन्यवाद दिया। अपना घर सेवा समिति अध्यक्ष विष्णु महेरे ने कहा कि समिति इंसान और इंसानियत को प्राथमिकता देते हुए तन, मन, धन से शोभायात्रा में सहयोग करेगी।
अधिकांश समाज अध्यक्षों ने की स्वागत करने की अपीलबैठक में मुस्लिम समाज के शहर अध्यक्ष बाबुल भाई एवं काजी द्वारा शोभायात्रा में सहयोग राशि देकर शहर की प्रमुख मस्जिद के सामने से शोभायात्रा गुजरने पर स्वागत सत्कार की बात कही, तो लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। डॉक्टर शिवदयाल मंगल ने सभी समाजों को लेकर चलने पर सफलता सुनिश्चित हो जाने की बात कही। शोभायात्रा का अग्रवाल समाज की ओर से अग्रवाल धर्मशाला पर स्वागत सम्मान करने की घोषणा की गई। वहीं गुर्जर समाज अध्यक्ष अमरसिंह पोसवाल ने बाबा साहब की शोभायात्रा का हॉस्पिटल के सामने पुष्प वर्षा, ठंडाई, दूध आदि की व्यवस्था करने की घोषणा की। हरिसिंह गुर्जर ने बाबा साहब का योगदान सभी वर्गों के उत्थान में होने की बात कही। ब्राह्मण समाज की ओर से पेंशनर्स कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुरेश दीक्षित ने शोभायात्रा को बाड़ी शहर में भव्य और अभूतपूर्व बनाने के लिए सभी वर्गों को तन, मन, धन से सहयोग की अपील की। ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम धर्मशाला पर स्वागत की घोषणा की। राजपूत समाज की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मनोज परिहार ने कहा बाबा साहब द्वारा बनाए संविधान से पूरे देश का कानून चलता है। राजपूत समाज की ओर से हॉस्पिटल के सामने शोभायात्रा का स्वागत करने की घोषणा की। चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह द्वारा बाबा साहब के जन्म उत्सव पर शहर के मार्गों पर विशेष साफ -सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था करने के साथ सभी वर्ग से सौहार्द एवं समरसता का माहौल बनाने की अपील की। प्रजापति समाज की ओर से सुवालाल तथा गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि के रूप में नत्थीलाल गोस्वामी ने शोभायात्रा को सर्व समाज के सहयोग से निकालने पर हर्ष व्यक्त किया। किला गेट पर गोस्वामी समाज की ओर से तहसील के सामने शोभायात्रा का स्वागत सम्मान करने की घोषणा की

बाड़ी में बहेगी समरसता की बयार, अम्बेडकर शोभायात्रा में सर्व समाज करेगा सहयोग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
