रात 10 बजे चन्दवरदाई नगर निवासी लवीना पति हीरानन्द चैनानी के साथ मूंदड़ी मोहल्ला स्थित दुकान से बाइक पर घर लौट रही थी। ब्यावर रोड, रेलवे अस्पताल के पास चैनानी दम्पती के पीछे बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने लवीना के पर्स पर झपट्टा मारा। काफी मशक्कत के बाद आरोपी लवीना के हाथ से पर्स छीनकर भागने में कामयाब रहे। चैनानी दम्पती तुरन्त पुलिस चौकी पहुंचे। जहां से उन्हें थाने भेज दिया। आईपीएस सुजीत शंकर ने टीम के साथ लूटे गए दो मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर एक लुटेरे को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली जबकि उसका साथी भाग छूटा। पुलिस ने चैनानी की रिपोर्ट पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
मोबाइल फोन मिले, नकदी गायब चैनानी दम्पती को पुलिस ने कुछ देर बाद ही थाने बुलाकर लूट का पर्स बरामदगी की जानकारी दी। पीडि़ता ने लूट की वारदात में शामिल युवक की पहचान की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का पर्स और उसमें रखे दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए। हालांकि पर्स की नकदी नहीं मिली। पुलिस आरोपी के साथी के साथ नकदी बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
जैकेट से पहचाना लवीना ने पुलिस को बताया कि पर्स छीनने वाले युवक ने काले रंग की जैकेट पहन रखी थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी की घेराबंदी की। फिर उसकी जैकेट से पहचान कर दबोच लिया।