script#sehatsudharosarkar- नि:शुल्क दवा ना जांच लैब टेक्निशियन भी भगवान भरोसे ,आखिर क्या होगा मरीजों का | there is no free medicines and lab technicians in hospitals | Patrika News

#sehatsudharosarkar- नि:शुल्क दवा ना जांच लैब टेक्निशियन भी भगवान भरोसे ,आखिर क्या होगा मरीजों का

locationअजमेरPublished: Sep 15, 2017 08:53:50 pm

Submitted by:

CP

र्मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवाइयों पर कैंची चलाई जा रही हैं। डिमांड भेजने के बावजूद दवाइयों की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है। मेडिकल कॉलेज के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में 86 दवाइयां उपलब्ध नहीं है।

there is no free medicines and lab technicians in hospitals

गगवाना. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता बताई गई लेकिन सभी 300 तरह की दवाइयां नहीं है। वहीं लैब में जांचें भी सभी तरह की नहीं होती हैं। कुछ जांचों के लिए मरीज को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर जाना पड़ता है, इससे समय एवं धन व्यर्थ जा रहा है। यहां आज बी सोनोग्राफी, एक्सरे आदि जांचों की सुविधा नहीं है। यहां आसपास के करीब आठ-दस गांवों के मरीज पहुंचते हैं।

पुष्कर सीएचसी में पर्याप्त दवा, सोनोग्राफी नहीं

पुष्कर. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो