स्मार्ट सिटी में कहीं भी नहीं है 'नो-व्हीकल जोन'
अजमेरPublished: Jul 23, 2023 10:47:39 pm
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में प्रस्ताव ही नहीं, कैसे सुधरे बदहाल यातायात
स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे अजमेर शहर में स्मार्ट ट्रैफिक का कॉंसेप्ट फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रहा। सुगम यातायात के लिए निर्मित एलिवेटेड रोड पर 275 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने के बावजूद शहरवासियों को आए दिन दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।


स्मार्ट सिटी में कहीं भी नहीं है 'नो-व्हीकल जोन'
अजमेर. स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे अजमेर शहर में स्मार्ट ट्रैफिक का कॉंसेप्ट फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रहा। सुगम यातायात के लिए निर्मित एलिवेटेड रोड पर 275 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने के बावजूद शहरवासियों को आए दिन दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। निगम प्रशासन एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग के लिए तो मशक्कत कर रहा है, लेकिन स्मार्ट सिटी में नो व्हीकल जोन बनाने के लिए कोई संजीदगी नहीं दिखा रहा। शहर में कहीं नहीं है नो-व्हीकल जोनस्मार्ट सिटी के तहत शहर में कहीं पर भी नो व्हीकल जोन का निर्धारण नहीं है। इससे वाहनों को यहां वहां कहीं भी पार्क करने से आवाजाही प्रभावित होती है। हर कहीं मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े नजर आते हैं। शहर में वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग व सुचारू आवागमन कहीं नजर नहीं आ रहा।