scriptThere is no restriction on reaching Indira Rasoi even after drinking | इंदिरा रसोई में शराब पीकर पहुंचने पर भी नहींं रोक-टोक, बाहर से मंगा रहे सब्जी | Patrika News

इंदिरा रसोई में शराब पीकर पहुंचने पर भी नहींं रोक-टोक, बाहर से मंगा रहे सब्जी

locationअजमेरPublished: Aug 08, 2023 11:42:11 pm

Submitted by:

Dilip Sharma

- दिन में नशा कर पहुंचते खाना खाने, रसोई में ही रखे कचरा पात्र, -पत्रिका टीम ने जाने इंदिरा रसोई के हालात

कोई भूखा नहीं सोए का संकल्प लिए जरुरतमंद लोगों न्यूनतम दर पर भोजन उपलब्ध कराने को संचालित इंदिरा रसोई योजना के तहत लोगों को आठ रुपए में भले ही भरपेट भोजन मिल रहा हो लेकिन संचालक भी मनमानी से बाज नहीं आ रहे।

इंदिरा रसोई में शराब पीकर पहुंचने पर भी नहींं रोक-टोक, बाहर से मंगा रहे सब्जी
इंदिरा रसोई में शराब पीकर पहुंचने पर भी नहींं रोक-टोक, बाहर से मंगा रहे सब्जी
अजमेर. कोई भूखा नहीं सोए का संकल्प लिए जरुरतमंद लोगों न्यूनतम दर पर भोजन उपलब्ध कराने को संचालित इंदिरा रसोई योजना के तहत लोगों को आठ रुपए में भले ही भरपेट भोजन मिल रहा हो लेकिन संचालक भी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। कहीं शराब का सेवन कर लोग खाना खाने पहुंच जाते हैं तो कहीं रसोई में केवल रोटियां बनाई जाकर सब्जियां कहीं और से बनकर आती मिलीं। जबकि सबकुछ मौके पर ही तैयार होना चाहिए। रसोई संचालक शराब पीकर आने वालों को भी टोकन दे देते हैं। एक जगह तो खानाबदोश सीधे ही रसोई में बिना फोटो खिंचवाए भोजन कक्ष की ओर बढ़ गया। पत्रिका टीम की मौजूदगी के चलते उसे काउंटर पर बैठे स्टाफ ने टोका। इसके बाद फोटो खिंचवाकर नया टोकन दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.