scriptइन 22 चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड | These 22 medical institutes will get the rejuvenation award | Patrika News

इन 22 चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड

locationअजमेरPublished: Jan 24, 2020 12:36:32 am

Submitted by:

CP

सीएचसी को लाख एवं पीएचसी को 50 हजार रुपए का मिलेगा पुरस्कार, गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान

इन 22 चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड

इन 22 चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड

अजमेर जिले के 22 चिकित्सा संस्थानों का कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन किया गया है। इन चिकित्सा संस्थानों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 18 को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा वहीं तीन चिकित्सा संस्थानों को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह अजमेर में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानों को प्रशंसा पुरस्कार दिया जाएगा। सीएचसी को एक लाख रुपए, पीएचसी को 50 हजार रुपए पुरस्कार राशि के रूप में मिलेगी। राज्य स्तर के लिए अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, पीएचसी कुचील एवं शहरी पीएचसी रामनगर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
ये 18 जिला स्तर पर होंगे सम्मानित

राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, सीएचसी टाटगढ़, रूपनगढ़, बिजयनगर, बांदनवाड़ा, पीएचसी सराधना, सिंगावल, कोटड़ा, बड़ली, हिंगोनिया, जीरोसा, सांपला, गोयला, शहरी पीएचसी पंचशील, वैशालीनगर, कोटड़ा, गड्ढी थोरियान ब्यावर एवं ज्वाला प्रसाद नगर को सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो