scriptThis operation of Ajmer police created a stir among history-sheeters. | अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल | Patrika News

अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल

locationअजमेरPublished: Mar 19, 2023 02:55:32 pm

Submitted by:

Amit Kakra

जिला पुलिस ने शहर के दस थानों में चलाया अभियान
91 को किया चैक, 28 को किया गिरफ्तार

अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल
अजमेर पुलिस के इस ऑपरेशन से हिस्ट्रीशीटर्स में मची हलचल
अजमेर. जिला पुलिस की ओर से शनिवार को शहर के थाने में ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। ऑपरेशन में गठित 20 टीमों में 200 पुलिस कर्मियों ने 91 हिस्ट्रीशीटर, माफिया व आदतन अपराधियों की गतिविधि को चैक किया। इसमें 28 हिस्ट्रीशीटर को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जहां से उन्हें एडीएम सिटी की कोर्ट में पेश कर पाबंद करवाया। शहर के 10 पुलिस थाने में ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि बीते ढाई माह में 239 वारंटी व वांछितों को पकड़ा जा चुका है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.