scriptबंद कमरे में मोबाइल पर कर रहा था यह करतूत | This was done on the mobile in the closed room | Patrika News

बंद कमरे में मोबाइल पर कर रहा था यह करतूत

locationअजमेरPublished: May 05, 2019 11:56:35 pm

Submitted by:

manish Singh

पुलिस ने उससे 21 लाख 20 हजार रुपए का हिसाब-किताब की डायरी बरामद किया

This was done on the mobile in the closed room

बंद कमरे में मोबाइल पर कर रहा था यह करतूत

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आईपीएल में रविवार शाम खेले गए प्ले ऑफ मैच पर खेले जा रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश दी। पुलिस ने यहां से एक खाइवाल को पकड़ा। पुलिस ने उससे 21 लाख 20 हजार रुपए का हिसाब-किताब की डायरी बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, जुआ एक्ट में कार्रवाई की है।
थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि उप निरीक्षक बी.डी. शर्मा के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल भगवानसिंह, सिपाही जगमाल सिंह, राजकुमार, जगवीर सिंह, साइक्लोन सेल के रणवीर सिंह, हरेन्द्र, जितेन्द्र के साथ डबल स्टोरी यूआईटी कॉलोनी में मकान नम्बर 44-46 में दबिश दी। यहां गोरधन उर्फ गोधू पुत्र लक्ष्मण दास सिंधी को पकड़ा। गोरधन कमरे में आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब और मुम्बई इंडियन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे प्ले ऑफ मैच में खाइवाली करते पकड़ा। पुलिस ने गौरधन से डायरी बरामद की। डायरी में 21 लाख 20 हजार रुपए का हिसाब किताब मिला। पुलिस ने खाइवाली में इस्तेमाल तीन मोबाइल, केलक्ययुलेटर, एलईडी टीवी, सेटटॉप बॉक्स, डायरी, मोबाइल चार्जर बरामद किया। पुलिस ने गोरधन के खिलाफ आईपीएल में खाइवाली कर लोगों को सट्टे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए आईपीएल पर रकम लगाने का छल करने, फर्जी नाम से सिम कार्ड लेकर आपराधिक कृत्य में प्रयोग कर दुरुपयोग करने और जुआ एक्ट में कार्रवाई की गई। पुलिस मामले में गहनता से पड़ताल में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो