अजमेर

हादसा : दुर्घटना में चिकित्सक सहित तीन युवकों की मौत

अलग-अलग जगह दो हादसे : एक हादसे में ट्रक ने कार व दूसरी दुर्घटना में ट्रेलर ने जीप के मारी टक्कर

अजमेरNov 25, 2020 / 11:37 pm

suresh bharti

हादसा : दुर्घटना में चिकित्सक सहित तीन युवकों की मौत

अजमेर/चूरू. मौत पता नहीं किस रूप में आ जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे सडक़ हादसे के पीछे तेज गति से वाहन चलाने, ओवरटेक, नींद की झपकी आने व नशे में वाहन चलाने से अधिक मामले हैं। साल-दर-साल सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
अजमेर से जयपुर,उदयपुर-भीलवाड़ा,पाली व नागौर रोड पर भी सडक़ हादसे काफी बढ़ गए। इसके लिए वाहन चालक की लापरवाही मानी जा सकती है।
चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में चिकित्सक सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई। एक दुर्घटना एनएच 11 पर परसनेऊ गांव के पास और दूसरी मालासर-गोगासर गांव के बीच हुई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। नेशनल हाइवे-11 पर मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे सडक़ हादसे में रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र कुलहरी (42) की मृत्यु हो गई।
ट्रक ने कार के मारी टक्कर

राजलदेसर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई दंत चिकित्सक डॉ. मुकेश के अनुसार डॉ. कुलहरी रतनगढ़ से बीकानेर जा रहे थे। इसी दौरान परसनेऊ की रोही स्थित थामड़ा जोहड़ी के पास सामने से आए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके चलते डॉ. कुलहरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार के परखच्चे उड़ेदुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। नया बास-सुजानगढ़ निवासी डॉ. कुलहरि का सिर फट गया गया। शव कार में बुरी तरह फंस गया। एएसआई सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार के शीशे तोडकऱ शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम करा शव परिजन को शव सौंप दिया। ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी है। ट्रक को जब्त कर लिया।
जीप सवार दो युवकों की मृत्यु

रतनगढ़. मेगा हाइवे पर मालासर व गोगासर के बीच ट्रेलर की टक्कर से जीप सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एएसआई कुशलाराम ने बताया कि जीप रतनगढ़ से हनुमानगढ़ जा रही थी। हनुमानगढ़ से अजमेर जा रहे ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया।
मृतक युवक नवनीत मिश्रा (30) निवासी बनारस व भीमदास (29) निवासी जैतपुरा निवासी हैं। दोनों युवक भारत माता प्रोजेक्ट में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी बताए। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिए। मृतक भीमदास के भाई भंवरदास ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जांच कुशलाराम एएसआई करेंगे।

Home / Ajmer / हादसा : दुर्घटना में चिकित्सक सहित तीन युवकों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.