scriptLok sabha election 2019: परिंदा भी नहीं घुस सकता यहां, 24 घंटे चौकस है कई निगाहें.. | Tight security at collector office, Election Nomination start | Patrika News

Lok sabha election 2019: परिंदा भी नहीं घुस सकता यहां, 24 घंटे चौकस है कई निगाहें..

locationअजमेरPublished: Apr 02, 2019 04:44:42 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www/patrrika.com/rajasthan-news

rajasthan news

17 percent polling booths in the district are sensitive

अजमेर.

लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला पुलिस ने कलक्ट्रेट की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारी कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सरितासिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए कलक्ट्रेट पर माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कलक्ट्रेट के तीन सौ मीटर के दायरे को रैली, जुलूस के लिए वर्जित रखा गया है। प्रत्याशी के साथ 5 व्यक्ति कलक्ट्रेट में दाखिल होंगे। लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए कलक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिविल लाइंस थाने के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है।
तीन वाहन की अनुमति

उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अधिकत्तम तीन वाहन लेकर आ सकते हैं। तीनों वाहन कलक्ट्रेट से तीन मीटर दूर खड़े किए जाएंगे। जुलूस व रैली की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी से लेनी होगी। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर कलक्ट्रेट पर आने वाले प्रत्येक प्रत्याशी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो