निचली बस्तियां बचाने को ऊंची करवाई नालों की दीवार
अजमेरPublished: Jun 08, 2023 12:41:28 am
- विलंब से दिया ठेका, मानसून पूर्व नालों की सफाई पर संशय -निचली बस्तियों में हर साल भरता है एस्केप चैनल का ओवरफ्लो पानी
शहर की निचली बस्तियों में बरसात के दौरान पानी का भराव रोकने के लिए नालों की दीवारें ऊंची करवाई जा रही हैं। निगम ने इसी सप्ताह नालों की सफाई का ठेका दिया है। नालों की सफाई व मरम्मत के काम में गति नजर नहीं आ रही।


निचली बस्तियां बचाने को ऊंची करवाई नालों की दीवार
अजमेर. शहर की निचली बस्तियों में बरसात के दौरान पानी का भराव रोकने के लिए नालों की दीवारें ऊंची करवाई जा रही हैं। निगम ने इसी सप्ताह नालों की सफाई का ठेका दिया है। नालों की सफाई व मरम्मत के काम में गति नजर नहीं आ रही। शहर के छोटे-बड़े नालों को लेकर पोकलेन, जेसीबी मशीनों सहित करीब 200 से अधिक सफाईकर्मी लगाए गए हैं। लेकिन सभी नालों की बारिश पूर्व सफाई पर संशय है। कई जगह तो आनासागर एस्केप चैनल के बेसिन व दीवार मरम्मत का काम अधूरा है, जबकि मानसून आने को है।एस्केप चैनल की मरम्मत अधूरी