आज घर-घर विराजेंगी मातारानी, सजेंगे मैया के दरबार
अजमेरPublished: Sep 26, 2022 01:34:39 am
देवी प्रतिमाओं की जमकर हुई बिक्री, कलश व अन्य सामान भी बिके - जगह-जगह सजने लगे दुर्गा पंडाल - मंदिरों में भी होंगे विशेष आयोजन
पितृपक्ष के बाद सोमवार से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्र की शुरुआत प्रतिपदा तिथि को अखंड ज्योति और कलश स्थापना के साथ होती है। पवित्र कलश की स्थापना के बाद ही देवी की उपासना की जाती है।


आज घर-घर विराजेंगी मातारानी, सजेंगे मैया के दरबार
धौलपुर. पितृपक्ष के बाद सोमवार से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्र की शुरुआत प्रतिपदा तिथि को अखंड ज्योति और कलश स्थापना के साथ होती है। पवित्र कलश की स्थापना के बाद ही देवी की उपासना की जाती है। उधर, नवरात्र के साथ ही बाजारों में रौनक लौट आएगी। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार, 26 सितंबर को सुबह 03 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगी और मंगलवार, 27 सितंबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर इसका समापन होगा। शहर में काली माई, झोरवाली माता, कचहरी व धूलकोट रोड स्थित संतोषी माता मंदिर, बाड़ी के कैलामाता मंदिर, मरैना के पास रेहना वाली माता मंदिर समेत सभी मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे।