scriptTomato price: Tomato rate hike from 20 to 80 rupees KG | Tomato price: लाल टमाटर की रिकॉर्ड छलांग, 20 से पहुंचा 80 पार | Patrika News

Tomato price: लाल टमाटर की रिकॉर्ड छलांग, 20 से पहुंचा 80 पार

locationअजमेरPublished: Jun 28, 2023 11:09:06 am

Submitted by:

raktim tiwari

महीनेभर पहले बिक रहा था 20 रुपए किलो । अब 80-100 का भाव क्रेट का भाव 200 से बढ़कर हुआ एक हजार।

Tomato price: Tomato rate hike from 20 th 80 rupees KG
Tomato price: Tomato rate hike from 20 th 80 rupees KG

रक्तिम तिवारी.

टमाटर की यकायक बढ़ी कीमत ने लोगों को चौंका दिया है। एक महीने पहले 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा टमाटर अब 80 से 100 रुपए के भाव बिक रहा है। बेंगलूरू, अहमदाबाद, कोटा-बूंदी, महाराष्ट्र समेत अन्य स्थानों से टमाटर की आवक कम होने से बिचौलियों ने कीमत बढ़ा दी है। इसी तरह कई अन्य सब्जियों के भाव भी बरसात के कारण बढ़ गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.