scriptTonk : जिले में 72 करोड़ रुपए की बिजली चोरी | Tonk : Electricity theft of Rs 72 crore in the district | Patrika News

Tonk : जिले में 72 करोड़ रुपए की बिजली चोरी

locationअजमेरPublished: Feb 20, 2020 12:04:02 am

Submitted by:

dinesh sharma

जयपुर विद्युत वितरण निगम : बकाया सवा 42 करोड़ की वसूली में छूटे पसीनेसाढ़े नौ करोड़ यूनिट मानी निगम ने छीजत

Tonk : जिले में 72 करोड़ रुपए की बिजली चोरी

Tonk : जिले में 72 करोड़ रुपए की बिजली चोरी

टोंक.

जिले में बिजली चोरी विद्युत वितरण निगम के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। निगम के आंकड़ों के अनुसार चालू सत्र में साढ़े नौ करोड़ यूनिट बिजली चोरी हुई है, जो औसतन दर सात रुपए साठ पैसे के हिसाब से 72 करोड़ 70 लाख की हुई है। निगम ने सत्र में कुल बिजली की 13.70 प्रतिशत बिजली चोरी होना माना है, जबकि गत सत्र में 19.51 प्रतिशत बिजली चोरी हुई थी।
निगम को जिले में 31 मार्च तक 74 हजार 800 उपभोक्ताओं से 42 करोड़ 30 लाख 47 हजार रुपए वसूलने हैं। इनमें टोंक सर्कल में सहायक अभियंता प्रथम में 13 करोड़ 59 लाख 63 हजार, द्वितीय में तीन करोड़ दस लाख 57 हजार, उनियारा एईएन क्षेत्र में पांच करोड़ 43 लाख 66 हजार व पीपलू में एक करोड़ 93 लाख 89 हजार रुपए वसूले जाने हैं।
देवली एईएन क्षेत्र में दो करोड़ 87 लाख 75 हजार, टोडारायसिंह में तीन करोड़ 29 लाख 99 हजार, दूनी में तीन करोड़ 34 लाख 98 हजार, निवाई एईएन क्षेत्र प्रथम में तीन करोड़ 19 लाख 70 हजार, निवाई द्वितीय में एक करोड़ 42 लाख 82 हजार, मालपुरा में दो करोड़ 26 लाख पचास हजार एवं डिग्गी में एक करोड़ करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपए बकाया है। बकाया वसूली के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय से 11 टीम नियमित कार्य कर रही हैं, वहीं इसके अलावा कनिष्ठ अभियंताओं की ओर से वसूली टीमें बनाई गई हैं।
नगर निकाय पर साढ़े 13 करोड़ बकाया

अधीक्षण अभियंता कार्यालय के अनुसार जिले में नगर परिषद व नगर पालिकाओं को 153 कनेक्शन जारी किए हुए हैं। इन पर निगम के साढ़े 13 करोड़ रुपए बकाया हैं। वहीं जनता जल योजना के 127 कनेक्शन पर 50 लाख 65 हजार, जलदाय विभाग के 228 कनेक्शन पर दो करोड़ 48 लाख, सार्वजनिक निर्माण विभाग के आठ कनेक्शन पर दो लाख 57 हजार, पुलिस विभाग के 39 कनेक्शन पर 17 लाख 62 हजार, चिकित्सा विभाग के 5 कनेक्शन पर 74 हजार रुपए बकाया हैं।
2246 पर जुर्माना, 214 पर एफआइआर

निगम की ओर से चालू सत्र में 2246 जनों की वीसीआर भरी जा चुकी हैं। इनमें से 214 जनों द्वारा जुर्माना नहीं चुकाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा 109 कनेक्शन भी काटे गए हैं, जिन पर 34 लाख 63 हजार रुपए बकाया है।
बिजली चोरी कम करने के लिए नियमित टीम गश्त करती हैं। जुर्माना के अलावा प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जा रही है। वहीं बकाया राशि सत्र समाप्ति के पहले वसूल कर ली जाएगी।

मथुरा लाल, अधिशासी अभियंता, जेवीवीएनएल, टोंक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो