अजमेर

परीक्षा से ठीक 7 दिन पहले छूटा मां का साथ, UPSC में सफलता पाकर आई मां की याद, छलक पड़े आंसू

मोहित ने बताया कि 2022 में आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद वह दिल्ली में आइएएस प्री और मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट गए।

अजमेरApr 18, 2024 / 03:04 pm

Akshita Deora

UPSC Success Story: परीक्षा से एक सप्ताह पहले मां का साथ छूट जाने के वज्रपात से मोहित गुप्ता लगभग टूट गए थे, लेकिन उनकी प्रेरणादायी सीख और निरंतर मेहनत ने उन्हें मुकाम तक पहुंचाया। अजमेर के मोहित को यूपीएससी की आइएएस मेंस में 192वीं रैंक मिली है। वह बेहतर रैंक के लिए फिर से आइएएस परीक्षा तैयारी में जुटे हैं।
28 को परीक्षा 21 को मां की मौत
मोहित ने बताया कि 2022 में आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद वह दिल्ली में आइएएस प्री और मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट गए। पिछले साल 28 मई को आइएएस-प्रीलिम्स थी, लेकिन 21 को मां उषा गुप्ता की मृत्यु हो गई, लेकिन मां का दिया सफलता का एकमात्र मंत्र कड़ी मेहनत आगे बढ़ने का हौसला दिया। जिसके चलते पहले ही प्रयास में मुख्य परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली।

Hindi News / Ajmer / परीक्षा से ठीक 7 दिन पहले छूटा मां का साथ, UPSC में सफलता पाकर आई मां की याद, छलक पड़े आंसू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.