इन हिन्दू तीर्थस्थलों का चयन 1. चारभुजा-राजसमन्द अम्बाबाड़ी दरवाजे का पुनर्निर्माण होगा। मंदिर के टायलेट ब्लॉक, यात्री प्रतीक्षालय के टीन शेड, पीने के पानी की व्यवस्था, यात्रियों के लिए बेंच, बस स्टेंड पर प्रतीक्षालय, हाइमास्ट सोलर लाइट व अन्य कार्य। स्वीकृत राशि 342.06 लाख रुपए, आवंटित राशि 50 लाख रुपए।
2. तीर्थनगरी पुष्कर
तीर्थ नगर पुष्कर में प्रवेश पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं के तीर्थनगरी में आने का अलग अहसास होगा। इसका निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण करेगा। होकरा सूरजकुंड में उद्यान विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में सिविल कार्य होगा। दोनों कामों के लिए 350 लाख मंजूर कर 45 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
3. कोलायत- बीकानेर
घाट का विकास, 200 सीट की क्षमता का ओपन एयर थिएटर, ग्रीन रूम, शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल, आरओ वाटर कूलर, पंच मंदिर की मरम्मत, लैंड स्केपिंग व अन्य विकास कार्य। स्वीकृत राशि 252.94 लाख, आवंटित 25 लाख रुपए।
2. तीर्थनगरी पुष्कर
तीर्थ नगर पुष्कर में प्रवेश पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं के तीर्थनगरी में आने का अलग अहसास होगा। इसका निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण करेगा। होकरा सूरजकुंड में उद्यान विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में सिविल कार्य होगा। दोनों कामों के लिए 350 लाख मंजूर कर 45 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
3. कोलायत- बीकानेर
घाट का विकास, 200 सीट की क्षमता का ओपन एयर थिएटर, ग्रीन रूम, शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल, आरओ वाटर कूलर, पंच मंदिर की मरम्मत, लैंड स्केपिंग व अन्य विकास कार्य। स्वीकृत राशि 252.94 लाख, आवंटित 25 लाख रुपए।
4. मेहन्दीपुर बालाजी-दौसा सार्वजनिक शौचालय, मंदिर से लेकर रोड व डिवाइडर के बीच स्टील की रेलिंग, स्वागत द्वार, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पत्थर की बेंच, रोड लाइट। स्वीकृत राशि 171.27 लाख, आवंटित 23 लाख रुपए।
5.गौतम ऋषि मन्दिर सिरोही
मंदिर तक जाने वाली सीढिय़ों की मरम्मत का काम होगा। स्वीकृत राशि 10.14 लाख, आवंटित 5 लाख रुपए।
6. नाथद्वारा-राजसमंद
नाथुवास गोशाला के पास सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण, नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बेंच लगाने, गोविंद चौक पर सुलभ कॉम्पलेक्स, रेन बसेरा, गिर्राज पर्वत के पास सुलभ कॉम्पलेक्स, पार्किग में सुलभ कॉम्पलेक्स, रैन बसेरा, पार्किग में कैफेटेरिया, प्याऊ निर्माण। स्वीकृत राशि 3 करोड़ आवंटित राशि 45 लाख रुपए।
7. डिग्गी कल्याणपुरा
मंदिर तक जाने वाली सीढिय़ों की मरम्मत का काम होगा। स्वीकृत राशि 10.14 लाख, आवंटित 5 लाख रुपए।
6. नाथद्वारा-राजसमंद
नाथुवास गोशाला के पास सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण, नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बेंच लगाने, गोविंद चौक पर सुलभ कॉम्पलेक्स, रेन बसेरा, गिर्राज पर्वत के पास सुलभ कॉम्पलेक्स, पार्किग में सुलभ कॉम्पलेक्स, रैन बसेरा, पार्किग में कैफेटेरिया, प्याऊ निर्माण। स्वीकृत राशि 3 करोड़ आवंटित राशि 45 लाख रुपए।
7. डिग्गी कल्याणपुरा
गरूण चौक की हाइट बढ़ाने, डोम निर्माण, आरसीसी स्लैब व लाइटिंग, श्रवण सागर झील पर सुरक्षा दीवार, सीमेंट बेंच, आधुनिक आरामगृह, स्नानागार, डिग्गी नुक्कड़ से सोनीजी की बगीची के पास आधुनिक, डिग्गी बस स्टैड के पास सुलभ शौचालय, मंदिर के पीछे की तरफ वाटर कूलर व ट्यूबवेल का निर्माण। स्वीकृत राशि 302 लाख, आवंटित 43 लाख रूपए।
सात सिख तीर्थस्थलों का होगा विकास राज्य के सात प्रमुख सिख तीर्थ स्थलों को विकास के लिए चयन किया गया है। इनमें हैरिटेज प्रवेश द्वार, लाइटिंग, चारदीवारी, लाइब्रेरी, लंगरहॉल, श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला, रेस्टहाउस आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इन गुरुद्वारों को होगा विकास
1-बुड्डा जोहद- श्रीगंगानगर
धर्मशाला, सेंट्रल हाल व शौचालय, सार्वजनिक शौचालय,लैंड स्केपिंग और सिटींग अरेजमेंट, हाईमास्ट लाइट तथा रोड लाइट का कार्य होगा। इस पर 345.87 लाख रुपए खर्च होंगे।
2-गुरुद्वारा साहेब, नरायणा जयपुर
हेरिटेज गेट का निर्माण, बाउंड्रीवाल तथा पाथ वे, लैंड स्केपिंग प्लानटेंशन वर्क, टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा। इस पर 235 लाख रुपए खर्च होंगे।
3- गुरुद्वारा श्री कलगीधर बागौर साहेब, बागौर एवं माण्डल भीलवाडा
मार्बल फर्श, लाइब्रेरी लंगर हॉल, रेस्ट हाउस, पार्किंग का कार्य होगा। इस पर 575.25 लाख रुपए खर्च होंगे।
4-खालसा हैरिटेज कॉम्पलेक्स जयपुर
1-बुड्डा जोहद- श्रीगंगानगर
धर्मशाला, सेंट्रल हाल व शौचालय, सार्वजनिक शौचालय,लैंड स्केपिंग और सिटींग अरेजमेंट, हाईमास्ट लाइट तथा रोड लाइट का कार्य होगा। इस पर 345.87 लाख रुपए खर्च होंगे।
2-गुरुद्वारा साहेब, नरायणा जयपुर
हेरिटेज गेट का निर्माण, बाउंड्रीवाल तथा पाथ वे, लैंड स्केपिंग प्लानटेंशन वर्क, टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा। इस पर 235 लाख रुपए खर्च होंगे।
3- गुरुद्वारा श्री कलगीधर बागौर साहेब, बागौर एवं माण्डल भीलवाडा
मार्बल फर्श, लाइब्रेरी लंगर हॉल, रेस्ट हाउस, पार्किंग का कार्य होगा। इस पर 575.25 लाख रुपए खर्च होंगे।
4-खालसा हैरिटेज कॉम्पलेक्स जयपुर
टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर तथा हेरिटेज गेट बनाया जाएगा। इस पर 244 लाख रुपए खर्च होंगे। 5- गुरुद्वारा साहेब पुष्कर
यहां 213 लाख रुपए खर्च होंगे। यहां आरसीसी स्ट्रक्चर तथा फ्लोरिंग का काम होगा।
6- गुरुंद्वारा कलगीघ्ज्ञर बागौर साहेब, हाइवे नानकपुरा मांडल भीलवाड़ा
यहां लंगर हॉल, श्रद्धालुओं के लिए रेस्ट हाउस, पार्किग के फर्श का निर्माण होगा। इसके लिए 492.57 लाख रुपए मंजूर कर 60 लाख रुपए जारी किए गए।09:36 PM
यहां 213 लाख रुपए खर्च होंगे। यहां आरसीसी स्ट्रक्चर तथा फ्लोरिंग का काम होगा।
6- गुरुंद्वारा कलगीघ्ज्ञर बागौर साहेब, हाइवे नानकपुरा मांडल भीलवाड़ा
यहां लंगर हॉल, श्रद्धालुओं के लिए रेस्ट हाउस, पार्किग के फर्श का निर्माण होगा। इसके लिए 492.57 लाख रुपए मंजूर कर 60 लाख रुपए जारी किए गए।09:36 PM