scriptअजमेर में 13 अप्रेल को डायवर्ट रहेगा ट्रेफिक, ये है खास वजह….. | Traffic Divert in Ajmer on 13th April for Jhulelel Jayanti | Patrika News

अजमेर में 13 अप्रेल को डायवर्ट रहेगा ट्रेफिक, ये है खास वजह…..

locationअजमेरPublished: Apr 13, 2021 09:09:13 am

Submitted by:

raktim tiwari

झूलेलाल मंदिर से सिंधी समाज के तत्वावधान में झूलेलाल प्रतिमाओं का नगर भ्रमण निकाला जाएगा। इस दौरान एसपी जगदीशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार ट्रेफिक डायवर्ट रहेगा।

traffic divert in ajmer

traffic divert in ajmer

अजमेर.

चेटीचंड पर्व पर मंगलवार को झूलेलाल प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान ट्रेफिक डायवर्ट किया जाएगा। यातायात निरीक्षक सुगन सिंह ने बताया कि दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल मंदिर से सिंधी समाज के तत्वावधान में झूलेलाल प्रतिमाओं का नगर भ्रमण निकाला जाएगा। इस दौरान एसपी जगदीशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार ट्रेफिक डायवर्ट रहेगा।
नगर भ्रमण महावीर सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, क्लाक टावर, सिनेमा रोड, संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज, रावण की बगीची, राजेंद्र स्कूल, ट्राम्बे स्टेशन, नवाब का बेड़ा, प्लाजा सिनेमा, कवंडसपुरा होकर वापस महावीर सर्किल पहुंचेगा।
यूं डायवर्ट किया जाएगा ट्रेफिक

1- दोपहर 12 बजे से पुष्कर की तरफ से आने वाले सिटी बस , टेम्पू व चार पहिया वाहन ऋषि घाटी से वैकल्पिक मार्ग होते हुये फव्वारा चौराहा से बजरंगगढ की तरफ जा सकेंगे। फव्वारा चौराहा से आगे आगरा गेट चौराहा की तरफ से प्रवेष निषेध रहेगा।
2-नगर भ्रमण के स्टेशन होकर गुजरते समय बजरंग गढ चौराहा , अग्रसेन चौराहा, वकील कम्पनी चौराहा माट्र्रिण्डल ब्रिज से आगे सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा। सभी वाहन बजरंगगढ़ से जे.एल.एन.एच.. चौराहा इण्डिया मोटर्स कम्पनी होकर वाया तोपदडा वैकल्पिक मार्ग से माट्र्रिण्डल ब्रिज से होकर निकलेंगे। जो वाहन वकील कम्पनी चौराहा से डायवर्ट होंगे वह माट्र्रिण्डल ब्रिज से होकर श्रीनगर रोड राजा साइकिल चौराहा होकर जा सकेंगे।
3-नगर भ्रमण के मदार गेट के अन्दर प्रवेश करने के बाद दरगाह के निजाम गेट से नला बाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो