सनसनीखेज वारदात: बस इस बात पर ट्रैफिक पुलिस सिपाही का अपहरण, अधमरा कर छोड़ा
बस रोकने से मना करने पर ट्रैफिक पुलिस सिपाही का अपहरण, अधमरा कर छोड़ा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां बस स्टैंड से ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का अपहरण कर लिया गया। इस सिपाही को बस में डाल कर पहले मारा गया और फिर कायड़ ले जाकर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों की मदद से वो वापिस लौट सका। ग्रामीणों ने उसे घायल देख मदद की।
बस रोकने से मना करने पर मारा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात सिपाही इकरामुद्दीन बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहा था। यहां एक सिटी बस आई। बसों के यहां सवारी छोड़ने की पाबंदी है। बावजूद इसके बस वाले ने यहां बस रोकी। सिपाही ने बस चालक को इसके लिए मना किया, लेकिन वो दादागिरी दिखाने लगा। इसके बाद इकरामुद्दीन को उठा कर बस में डाल दिया गगया। बस में उसके साथ जमकर मारपीट की गई और बाद में कायड़ में ले जाकर पटक दिया। घायल सिपाही को ग्रामीणों ने संभाला।
फूट-फूट कर रो पड़ी महिला
निकटवर्ती गनाहेड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में एक महिला जमीनी विवाद की कहानी सुनाते रो पड़ी। इस पर संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने थानाधिकारी को फोन कर महिला को न्याय दिलाने को कहा।
कमला रावत ने आरोप लगाया कि उसके स्वामित्व की भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर उसे बेदखल करने का प्रयास कर रहे है। संसदीय सचिव सुरेश रावत ने तुरन्त पुष्कर थानाप्रभारी महावीर शर्मा को फोन करके महिला को उसका कब्जा दिलवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बिजली और पानी की भयंकर किल्लत बताई और उसके समाधान करने की मांग की।
शिविर में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 22 महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन मौके पर ही दिए गए। इस अवर पर पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत, उपखंड अधिकारी विष्णु कुमार गोयल, तहसीलदार विमलेंद्र राणावत, नायब तहसीलदार मनीषा बेरवाल तथा सरपंच अनिता मेघवंशी, जिला परिषद सदस्य मदन सिंह रावत, अजय रावत, बालकनाथ, वार्ड मेम्बर हरिशंकर चौहान सहित अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने एसडीएम विष्णु गोयल को सेंड आर्ट की तस्वीर भेंट की।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज