अजमेर

विशेष अभियान : बालवाहिनी चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्ती, इतनों के एक साथ काटे चालान

www.patrika.com/ajmer-news

अजमेरAug 29, 2018 / 01:45 pm

सोनम

विशेष अभियान : बालवाहिनी चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्ती, इतनों के एक साथ काटे चालान

 
अजमेर. शहर यातायात पुलिस ने मंगलवार सुबह यातायात व बालवाहिनी के नियमों की पालना नहीं करने वाले बालवाहिनी चालक के खिलाफ सख्ती दिखाई। यातायात पुलिस ने समझाइश करते हुए 50 वैन चालकों के चालान किए। वहीं 70 से नियमों की पालना की समझाइश की गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीलम चौधरी के नेतृत्व में बालवाहिनी चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। शहर की प्रमुख स्कूल के बाहर यातायात पुलिस की इंटर सेप्टर वाहन प्रभारियों ने बालवाहिनी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक प्रेम कुमार दूबे ने बताया कि मंगलवार को शहर की करीब एक दर्जन से ज्यादा स्कूल के बाहर कार्रवाई व समाइश की गई। इसमें वैन चालकों को शराब पीकर वाहन ना चलाने, छात्राओं को आगे की सीट पर ना बैटाने, घर से सुरक्षित लाने और पहुंचाने, खाकी वर्दी के साथ नेमप्लेट लगाना अनिवार्य है।
 

वैन पर नाम और नम्बर
दूबे ने बताया कि अब बालवाहिनी में चलने वाली वैन या बस के गेट पर चालक का नाम, मोबाइल नम्बर भी अनिवार्य है। जिन्होंने नहीं लिखवाए है वह अनिवार्य रूप से लिखवा ले ताकि छात्र-छात्राओं के परिजन, पुलिस को नाम व नम्बर से चालक की पहचान और सम्पर्क किया जा सके।

Home / Ajmer / विशेष अभियान : बालवाहिनी चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्ती, इतनों के एक साथ काटे चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.