scriptTrain Accident : भीलवाड़ा के पास Train के दो वैगन पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी | Train Accident : Two wagons of the train derailed near Bhilwara | Patrika News

Train Accident : भीलवाड़ा के पास Train के दो वैगन पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

locationअजमेरPublished: Jan 25, 2020 10:35:22 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

अधूरी ट्रायल कर भीलवाड़ा से लौटा इलेक्ट्रिक स्पीड इंजन
अजमेर से उदयपुर तक थी स्पीड ट्रायल, भीलवाड़ा के पास सोनियाना में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरने पर वापस लौटा ़

Train Accident : भीलवाड़ा के पास Train के दो वैगन पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

Train Accident : भीलवाड़ा के पास Train के दो वैगन पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

अजमेर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के आदर्शनगर रेलवे स्टेशन से शनिवार मदार रेलवे स्टेशन तक विद्युतीकरण के निरीक्षण के बाद स्पीड ट्रायल के लिए उदयपुर रवाना हुआ इलेक्ट्रिक स्पीड इंजन भीलवाड़ा के पास मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरने के कारण भीलवाड़ा तक पहुंचकर लौट आया।
आदर्शनगर से मदार खंड के विद्युतीकृत रेलमार्ग का निरीक्षण शनिवार को पश्चिम परिमंडल मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त आर. के. शर्मा ने किया। निरीक्षण के बाद मदार से उदयपुर तक विद्युतीकरण रेलमार्ग पर विद्युत इंजन स्पीड ट्रायल ली जानी थी। लेकिन भीलवाड़ा के सोनियाना पॉइंट के पास अपराह्न करीब 3.30 बजे मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरने से रेलयातायात बाधित हो गया। नतीजतन विद्युत इंजन स्पीड ट्रायल सिर्फ भीलवाड़ा तक ही हो सकी। शेष उदयपुर तक ट्रायल कब होगी, इसका अभी तक पता नहीं है। सुरक्षा व संरक्षा के सभी मापदंडों पर पूर्णतया संतुष्टि और स्पीड ट्रायल के सफल होने के तत्पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त इस विद्युत रेलमार्ग पर ट्रेन चलाने की अनुमति देंगे।
आदर्शनगर से मदार तक का किया निरीक्षण

आदर्शनगर से मदार खंड के विद्युतीकृत रेलमार्ग का निरीक्षण पश्चिम परिमंडल मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त आर. के. शर्मा ने किया। उन्होंने ब्रिज, एलसी गेट, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई उसे दुरुस्त करने के सुझाव दिए गए। इस दौरान विद्युतीकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मोहन, चीफ विद्युतिकरण इंजीनियर बृजेश गुप्ता, अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
तेल की होगी बचत, चल सकेगी नई ट्रेन

रेल संरक्षा आयुक्त शर्मा ने बातचीत में बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद तक विद्युत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके तहत मदार से आदर्शनगर तक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। विद्युतीकरण कार्य देशहित में है इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। इससे लम्बी दूरी की ट्रेन और नई ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। साथ ही ईंधन की बचत होगी। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलने में अभी 5-6 माह लगने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो