अगले वर्ष तक पूरी लाइनें होगी विद्युतीकृत जोन में इन दिनों रेल लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। दिसम्बर 2023 तक संपूर्ण रेल खंडों के विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2021-22 में 680 किमी ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। इसके लिए इसे देश में दूसरा स्थान मिला है।