सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने, उन्हें सुरक्षित, किफायती और अधिक विश्वसनीय बनाने के मकसद से आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत देशभर के शहरों के बीच ट्रांसपोर्ट फॉर ऑल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था।
इसलिए किया सर्वे सर्वे के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन में भीड़-भाड़, अधिक किराया, लम्बी दूरी तय करने में लगने वाला समय जैसी आमजन की समस्याओं पर सुझाव एकत्र किए गए। सर्वे में 28 प्रश्न पूछे गए। सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने यात्रा के दौरान बस या ऑटो में होने वाली असुविधा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को किस प्रकार और बेहतर बनाया जाए आदि पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।फीडबैक पर तैयार की रिपोर्ट
केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न स्तरों पर बैठकें आयोजित कर तकनीकी जानकारियां लेकर परेशानियों के बारे में रिपोर्ट तैयार की गई।रिपोर्ट के आधार पर प्रॉब्लम स्टेटमेंट बनाए गए। रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी।रिपोर्ट में यह शुमार
- शहर में संचालित लो-फ्लोर बसों के रूट पर मंथन किया जाए।-प्राइवेट एवं लो फ्लोर बसों का किराया एक समान किया जाए। -रूट्स पर बस स्टॉप फिक्स किए जाएं। -बस स्टॉप की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाकर बसों को केवल बस स्टैंड पर रुकने के लिए पाबंद किया जाए।
टाटा पावर के कटे हुए बिजली कनेक्शन पर मिल सकेगी विशेष छूट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के माध्यम से टाटा पावर के उन उपभोक्ता के लिए विशेष छूट दी जा रही है, जिनका विद्युत कनेक्शन लंबित बकाया राशि के चलते बिजली कनेक्शन कट चुका है। टाटा पावर के के ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अपने प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने हेतु विशेष छूट दी जा रही है। ऐसे सभी उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठायें व तुरंत टाटा पावर के हाथीभाटा स्थित पावरहाउस, कार्यालय की वसूली समझौता समिति (RRG Dept) में कार्यअवधी के दौरान अपना नि:शुल्क पंजीकरण 9 मार्च 2022 तक करवा सकते हैं |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के माध्यम से टाटा पावर के उन उपभोक्ता के लिए विशेष छूट दी जा रही है, जिनका विद्युत कनेक्शन लंबित बकाया राशि के चलते बिजली कनेक्शन कट चुका है। टाटा पावर के के ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अपने प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने हेतु विशेष छूट दी जा रही है। ऐसे सभी उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठायें व तुरंत टाटा पावर के हाथीभाटा स्थित पावरहाउस, कार्यालय की वसूली समझौता समिति (RRG Dept) में कार्यअवधी के दौरान अपना नि:शुल्क पंजीकरण 9 मार्च 2022 तक करवा सकते हैं |